जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। धरने पर बैठे पहलवानों ने रविवार 28 मई को नई संसद के सामने महिला महापंचायत करने का फैसला किया था। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई और फिर सारे पहलवान आगे बढऩे लगे लेकिन उनको दिल्ली पुलिस ने बीच में रोक लिया।
इस दौरान पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच जोरदार झड़प देखने को मिली। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
अब इस पूरे मामले पर राजनीति भी खूब देखने को मिल रही है। राहुल गांधी पहलवानों के साथ हुए इस बर्ताव पर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
राज्याभिषेक पूरा हुआ – 'अहंकारी राजा' सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़! pic.twitter.com/9hbEoKZeZs
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 28, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है और लिखा है कि राहुल गांधी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘ ‘राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सडक़ों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!’
दरअसल पहलवान संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको आगे बढऩे से रोक लिया।इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई। स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि पहलवानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को पार करने के लिए आगे बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद इन पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया।
वहीं न्यूज एजेंसी की माने तो फोगाट बहन सडक़ पर गिरीं है जबकि इस दौरान उनके हाथ तिरंगा भी देखा जा सकता है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है।