जुबिली स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों में से एक 60 वर्षीय टेलेंटेड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने एक बार फिर शादी कर ली है। बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में अपने विलेन के किरदार से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले आशीष विद्यार्थी असम की फैशन बिजनेसवूमन रूपाली बरुआ से शादी की है। शादी की दोनों तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों को देखनें के बाद फैंस भी की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं एक्टर को नई पारी के लिए बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी तरफ पहली पत्नी राजोशी बरुआ यानी पिलू विद्यार्थी इस खबर से नाराज है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। राजोशी आशीष की दूसरी शादी से काफी दुखी हैं। अब उनका ये दुख सोशल मीडिया पर भी छलक गया है।
17 घंटे में राजोशी ने दो क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं। जिससे ये लग रहा है कि वो फिलहाल कितनी आहत हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उन्होंने स्टोरी शेयर की।
जिसमें उन्होंने लिखा, ‘सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्यों मायने रखते हैं. वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखे।’