जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राना को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल शायर मुनव्वर राना की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। आनन-फानन में उनको लखनऊ स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है।
अस्पताल में मिली जानकारी के अनुसार अपोलो अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर मुनव्वर राना को रखा गया है। राना (70) की बेटी सुमैया राना ने बृहस्पतिवार को न्यूज एजेंसी उनके पिता का पिछले मंगलवार को अपोलो अस्पताल में पित्ताशय का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई। सुमैया के अनुसार, उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें : इमरान खान के मोदी से बहस करने की इच्छा पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : यूपी वोटिंग : लखनऊ में वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा ये खास गिफ्ट
यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस मामले में नया मोड़, रूस पर कई देशों ने लगाए प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव : चौथे चरण में 9 जिलों के 59 सीटों के लिए हो रहा मतदान
यह भी पढ़ें : तेरहवीं के पांच साल बाद परिवार से आ मिले 17 बरस पहले लापता हुए रानू तान्या
अपने बयानों से सुर्खियों बटोरने वाले मुनव्वर राना ने यूपी चुनाव पर बोलते हुए कहा था कि जिन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए था वो नहीं हुआ। खासतौर पर बीजेपी यह लड़ाई उन मुद्दों पर नहीं लड़ रही है जिन पर उसे जवाब देना पड़ता। इसके बदले वे मुद्दे चुने जा रहे हैं जिन पर वो जवाब मांगती है। बीजेपी बहकावे पर चुनाव लड़ रही है।
बता दे कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच मुनव्वर राना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध लिया था। उन्होंने कहा है कि पिछली बार तो हम बच गए थे लेकिन योगी अगर फिर से आ गए तो इस बार हम नहीं बचेंगे।
मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा है कि मौत बरहक है। जो पैदा हुआ है उसे मरना ही है लेकिन बेमौत कोई नहीं मरना चाहता है। मौत के डर से बहुत से लोग पलायन भी कर जाते हैं। बीजेपी इन दिनों कैराना में पलायन करने वालों को तलाशते घूम रहे हैं। मैं लखनऊ में हूँ। कहीं पलायन करने वाला नहीं हूँ। वह और लोग थे जो कराची चले गए मैं इसी देश की मिट्टी में मरूँगा।