- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया
- रोहित ब्रिगेड ने क्वालिफायर-2 मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है
- जहां उसका सामना गुजरात टाइटन्स से होगा
- लखनऊ सुपर जायंट्स IPL से बाहर
जुबिली स्पेशल डेस्क
चेन्नई। मुंबई इंडियन्स ने कैमरन ग्रीन (23 गेंद, 41 रन) और सूर्यकुमार यादव (20 गेंद, 33 रन) की तूफानी अर्द्धशतकीय साझेदारी और फिर नेहाल वढेरा (12 गेंद, 23 रन) के महत्वपूर्ण योगदान के बाद आकाश मधवाल (पांच विकेट)की घातक गेंदबाजी के बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से पराजित कर टूर्नामेंट के फाइनल पहुंचने की अपनी जगह को जिंदा रखा है।
अब मुंबई इंडियंस को 26 मई को गुजरात टाइटंस से दूसरे क्वालीफायर में मुकाबला करना होगा। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पिछली बार की तरह इस बार भी खाली लौटी है।
इससे पहले मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 183 रन का लक्ष्य रखा।
जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 40 रन का योगदान दिया जबकि कायल मिल्स ने 18 रन का योगदान दिया। आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट चटकाये।
लखनऊ सुपर जायंट्स के ऐसे गिरे विकेट्स
- पहला विकेट: प्रेरक मांकड़ 3 रन (12/1)
- दूसरा विकेट: काइल मेयर्स 18 रन (23/2)
- तीसरा विकेट: क्रुणाल पंड्या 8 रन (69/3)
- चौथा विकेट: आयुष बडोनी 1 रन (74/4)
- पांचवां विकेट: निकोलस पूरन 0 रन (74/5)
- छठा विकेट: मार्कस स्टोइनिस 40 रन (89/6)
- सातवां विकेट: कृष्णप्पा गौतम 2 रन (92/7)
- आठवां विकेट: रवि बिश्नोई 3 रन (100/8)
- नौवां विकेट: दीपक हुड्डा 15 रन (100/9)
मुंबई ने बनाये 182 रन
लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने चार ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लेते हुए मुंबई इंडियंस को 200 के अंदर ही रोकने में मदद की। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन वह खुद 10 गेंद पर 11 रन (एक छक्का, एक चौका) बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद ईशान किशन ने अपनी 12 गेंदों में तीन चौके लगाये लेकिन वह भी पवेलियन लौटने से पहले 15 रन वो भी चलते बने।
मुंबई ने दो विकेट जल्दी खोने के बावजूद अपना तेज खेल जारी रखा और पावरप्ले में 62 रन बनाकर गेम में जोरदार वापसी की। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजी करने माहिर सूर्यकुमार और ग्रीन ने अपनी टीम को मजबूूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने नौंवे ओवर में मोहसिन खान को एक-एक छक्का लगाया और तीसरे विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी कर फिर से मुंबई को गेम में ला दिया।
हालांकि नवीन ने 11वें ओवर में सूर्यकुमार और ग्रीन दोनों को आउट कर दिया। सूर्यकुमार ने 20 गेंद पर दो चौके और दो छक्के मारते हुए 33 रन बनाये, जबकि ग्रीन ने 23 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 41 रन की पारी खेली। इन दोनों विकेटों के गिरने के बाद मुंबई की पारी रफ्तार नहीं पकड़ सकी।
तिलक वर्मा और टिम डेविड ने 43 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके लिये उन्होंने 34 गेंदें खेलीं। डेविड ने 13 गेंद पर 13 रन बनाये, जबकि रवि बिश्नोई और नवीन को छक्का जडऩे वाले तिलक 22 गेंद पर 26 रन ही बना सके। नेहाल वढेरा (12 गेंद, 23 रन) रन बनाकर मुंबई को 182/8 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। यश ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मोहसिन खान (तीन ओवर, 24 रन) ने एक सफलता हासिल की।
मुंबई इंडियंस के ऐसे गिरे विकेट्स: (182/8)
- पहला विकेट- रोहित शर्मा 11 रन (30/1)
- दूसरा विकेट- ईशान किशन 15 रन (38/2)
- तीसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 33 रन (104/3)
- चौथा विकेट- कैमरन ग्रीन 41 रन (105/4)
- पांचवां विकेट- टिम डेविड 13 रन (148/5)
- छठा विकेट- तिलक वर्मा 26 रन (159/6)
- सातवां विकेट- क्रिस जॉर्डन 4 रन (168/7)
- आठवां विकेट- नेहाल वढेरा 23 रन (182/8)
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल.