जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. देशभर में मंगलवार यानी आज से बैंकों में 2000 रुपये के नोटों को बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में भी बैंक में 2 हजार रुपये के नोट बदले जा रहे हैं और इसे लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने 2000 के नोट बाजार से वापस लेने का फैसला किया था. एक बैंक के कैशियर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में बैंकों में अलग से काउंटर बनाया गया है.
साथ ही यह भी ध्यान देने वाली बात है कि
नोट बदलवाने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है.
कैश जमा करने पर अलग से कोई चार्ज नहीं लगेगा.
नोट बदलवाने के लिए लोग किसी भी समय वर्किंग ऑवर्स में बैंक आ सकते हैं.
इस दौरान केवल 2 हजार रुपये के नोट ही बदलेंगे.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार से वाराणसी के विभिन्न बैंकों की 485 शाखाओं में दो हजार के नोट बदले जा सकेंगे. इसके लिए सभी बैंकों ने सोमवार को ही तैयारी पूरी कर ली थी. एक दिन में एक व्यक्ति 20 हजार रुपये बदल सकता है. यानी केवल 10 नोट ही बदले जाएंगे.
ये भी पढ़ें-युवाओं में बढ़ता जा रहा है ‘पेड गर्लफ्रेंड’ का ट्रेंड, जानें कितना खतरनाक?
हालांकि, अपने खाते में वह अपने खाता की श्रेणी के अनुसार राशि जमा कर सकते हैं. वैसे जानकार खाते में ही दो हजार के नोट जमा करने को बेहतर विकल्प बता रहे हैं.
बुजुर्गों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए
आगरा में 540 बैंक शाखाओं में शहर से लेकर गांव तक बुजुर्गों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं. उधर, जनधन खातों में नोट जमा होने पर खास नजर रखी जा रही है. प्रयागराज में भी 30 सितंबर तक बैंकों में नोट बदले जा सकेंगे. बगैर किसी कागजी करवाई के नोट बदले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Video : जब ट्रक में सवार हुए Rahul Gandhi