जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) की रैंकिंग में नंबर-1 एथलीट बन गए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स की नई रैंकिंग के मुताबिक, नीरज चोपड़ा के इस वक्त 1455 अंक हैं, जो मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक ज्यादा हैं। नीरज ने ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को पछाड़ दिया है. एंडरसन के इस समय 1433 पॉइंट्स हैं. टॉप-5 रैंकिंग में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी हैं।
बता दे कि ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़ते हुए सोना जीता था।
उन्होंने फिनलैंड के कुओर्ताने खेलों में जैवलिन थ्रो इवेंट में एक एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के गोल्ड मेडल जीता था। नीरज ने 86.69 मीटर के प्रयास से ये स्वर्ण पदक जीत था ।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में उड़ाई गई जिन्ना की प्रतिमा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
उनका दूसरा और तीसरा प्रयास फाउल हो गया था। इसके बाद उन्होंने और थ्रो नहीं किए त्रिनिदाद एंड टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट ने 86.64 मीटर भाला फेंका। इस वजह उनको दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
नीरज चोपड़ा के बारे में
नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के खांद्रा गांव के रहने वाले है। उनका जन्म किसान परिवार में 24 दिसंबर 1997 को हुआ है। उन्होंने पहली बार साल 2016 में पोलैंड में हुए आईएएएफ चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर देश के लिए सोना जीतकर अपना लोहा मनवाया था। इसी प्रदर्शन के बाद उन्हें सेना में अधिकारी नियुक्त कर दिया गया था।
साल 2018 में एशियाई खेलों में नीरज ने 88.06 मीटर दूर भाला फेंक स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही एशियाड में भाला फेंक स्पर्धा में भारत ने अब तक सिर्फ दो पदक जीते हैं। नीरज से पूर्व 1982 में गुरतेज सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया था। मार्च 2021 में इंडियन ग्रांड प्रिक्स में नीरज ने 88.07 मीटर का थ्रो कर कई रिकॉर्ड को तोड़ा और अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।