जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय राजनीति के लिए ये साल काफी अहम है क्योंकि कई राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस से लेकर बीजेपी के लिए राज्यों के चुनाव किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है।
दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव भी होना है। इस वजह से कांग्रेस के लिए राज्यों का चुनाव काफी अहम होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस वजह से लग रहा है कि कांग्रेस फिर से वापसी कर सकती है।
भले ही हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा हो लेकिन कर्नाटक में उसकी जीत ने एक बार फिर उसको चुनावी दंगल में फिर से लाकर खड़ा कर दिया है।
कर्नाटक चुनाव में जोरदार जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी इस वक्त काफी उत्साहित है। इतना ही नहीं कांग्रेस के आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा जता रही है। कांग्रेस को अब विश्वास है कि वो आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोक देगी।
दूसरी तरफ राहुल गांधी भी लगातार कांग्रेस में नई जान फूंकने का काम कर रहे हैं। उनकी भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा समर्थन मिला जबकि इसके बाद भी लोगों के बीच जा रहे हैं और उनकी परेशानी को सुन रहे हैं।
इसी के तहत सोमवार रात को एक ट्रक की सवारी करते देखा गया. राहुल ने ट्रक में दिल्ली के चंडीगढ़ तक सफर किया. कांग्रेस ने कहा कि ट्रक ड्राइवरों की समस्या जानने के लिए राहुल गांधी ने यह सफर किया। कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘जननायक राहुल गांधी जी ट्रक चालकों की समस्या उनके बीच जानने के लिए पहुंची। राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर तय किया।’
जननायक @RahulGandhi जी ट्रक ड्राइवर्स की समस्या जानने उनके बीच पहुंचे।
राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर्स हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके 'मन की बात' सुनने का काम राहुल जी ने किया। pic.twitter.com/Bma2BCjGpY
— Congress (@INCIndia) May 23, 2023
कांग्रेस ट्वीट में कहा गया, ‘मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में करीब 90 लाख ट्रक ड्राइवर हैं।’ ये अपने रोगविज्ञानी हैं. कुछ ‘मन की बात’ सुनने का काम राहुल जी ने किया।’