Tuesday - 29 October 2024 - 5:09 AM

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के खुमार में डूबा लखनऊ,देखें-कुछ खास तस्वीरें

  •  खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
  • जनसहभागिता बढ़ाने के लिए 6 किमी ओपन क्रास कंट्री व मशाल रैली आयोजित
  • खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 में प्रतिभाग करेगी क्रास कंट्री की विजेता बबली वर्मा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आईपीएल की धूम के बाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की भी धमक देखने को मिल रही है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज होने जा रहा है और लोगों में खेल की ऐसी दीवानगी देखने को मिल रही है जैसे मानो कोई उत्सव का आयोजन हो रहा हो।

दरअसल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स- 2022 में भाग ले रहे खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन और इन खेलों के प्रति जनसहभागिता बढ़ाने और खेलों के प्रति जागरूकता लाने के लिए 6 किमी ओपन क्रास कंट्री व मशाल रैली का आयोजन रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया।

इस दौरान सड़कों पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। 6 किमी ओपन क्रास कंट्री व मशाल रैली में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने सुबह-सुबह खेल प्रेमी पहुंच गए और हाथ हिलाकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

ओपन क्रास कंट्री रेस में महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाली बबली वर्मा का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी किया गया है।

यूपी के बाराबंकी जिले की रहने वाली बबली वर्मा इन खेलों में राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी की टीम से एथलेटिक्स की 3000 मी.स्टीपल चेज की स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगी। क्रास कंट्री के पुरुष वर्ग में इस्लाम अली ने पहला स्थान हासिल किया।

रविवार को रेस की शुरुआत सुबह 7 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मुख्य गेट से हुई जिसे लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त डा.रोशन जैकब व लखनऊ के जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस के साथ मशाल रैली की शुरुआत भी केडी सिंह बाबू स्टेडियम से हुई, गेम्स की मशाल जिलाधिकारी श्री सूर्यपाल गंगवार ने मंडलायुक्त लखनऊ मंडल डा.रोशन जैकब को सौंपी। मशाल रिले अटल चौराहे तक होते हुए वहां से वापस केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खत्म हुई।

  • दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों ने लगाई दौड़
  • उभरते हुए खिलाड़ियों ने भी लिया संकल्प

इस दौरान इस मशाल को लेकर कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों ने दौड़ लगाई तो उभरते हुए खिलाड़ियों ने भी इस मशाल को थामकर खेलों में प्रदेश व देश का परचम लहराने के लिए कड़ी मेहनत करने का संकल्प लिया।

इस दौरान मशाल को जिलाधिकारी गंगवार, मंडलायुक्त डा.रोशन जैकब, अपर जिलाधिकारी विपिन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, ऑयरन मैन ऑफ एशिया विजय सिंह चौहान (अर्जुन अवार्डी एथलीट, एशियाई खेल-1974 में डेकाथलॉन में स्वर्ण पदक, ओलंपिक- 1972 में प्रतिभाग, पूर्व खेल निदेशक), रणवीर सिंह (भारतीय वॉलीबाल टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन अवार्डी), रचना गोविल (अर्जुन अवार्डी, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज, भारतीय खेल प्राधिकरण से सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक), सैयद अली (हॉकी ओलंपियन), रजनीश मिश्रा (पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) ने मशाल को थामकर दौड़ लगाते हुए अपने खेल जीवन की यादों को एक बार फिर ताजा किया और नये खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की सीख दी।

6 किमी ओपन क्रास कंट्री रेस में 1500 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

6 किमी ओपन क्रास कंट्री रेस में लगभग 1500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में बबली वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। यूपी के बाराबंकी जिले की रहने वाली बबली वर्मा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी हिस्स लेंगी। दूसरी ओर पुरुष वर्ग में इस्लाम अली ने पहला स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग में बबली वर्मा और पुरुष वर्ग में इस्लाम अली को पहला स्थान

यह रेस केडी सिंह बाबू स्टेडियम से होते हुए हलवासिया, हजरतगंज चौराहा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास से होते हुए डीजीपी कार्यालय, दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदराबाग चौराहा, नेशनल पीजी तिराहे से होते हुए यूपी खेल निदेशालय के मुख्य द्वार पर खत्म हुई।

क्रास कंट्री रेस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा.रोशन जैकब (मंडलायुक्त लखनऊ) एवं श्री सूर्यपाल गंगवार (जिलाधिकारी लखनऊ) ने विजेता सहित पहले छह स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रथम छह स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार

महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाली बबली वर्मा और पुरुष वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाले मो.इस्लाम अली को नगद 21-21 हजार रुपए की धनराशि प्रदान किया गया।

इसके अलावा पुरुष व महिला वर्ग में दूसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपए, तीसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 5100-5100 रुपए एवं चौथे से लेकर छठा स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को 3100-3100 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ),  अजय कुमार सेठी (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ मंडल), श्रीमती रंजना गुप्ता (अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी), बीआर वरूण (सचिव जिला एथलेटिक्स संघ),  अनिल कुमार (क्रीड़ाधिकारी), आनन्द किशोर पाण्डेय (संयुक्त सचिव, लखनऊ ओलंपिक संघ),   रंजीत राज, श्रीमती साधना सिंह,  आनन्द कुमार श्रीवास्तव (उप क्रीड़ाधिकारी, लखनऊ) व अन्य मौजूद थे।

मैस्कॉट जीतू व मशाल के साथ जमकर चला सेल्फी का दौर

खिलाड़ी व खेल प्रेमी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मैस्कॉट जीतू व मशाल को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे। आज ओपन क्रास कंट्री व मशाल रिले के लिए जैसे ही मैस्कॉट जीतू व मशाल को लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारी पहुंचे तो लेने वाले प्रतिभागियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोगों ने जमकर सेल्फी खिंचाई।

इस दौरान कोई मैस्कॉट जीतू के साथ सेल्फी लेता दिखा तो कोई मशाल के साथ फोटो खिंचाता दिखा। इस दौरान जीतू ने नए खिलाड़ियों को खूब उत्साहित किया। वहीं खिलाड़ियों ने इस लम्हे को अपने लिए अनमोल बताते हुए कहा कि हमें इस आयोजन का हिस्सा बनने से अपने खेल कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

बताते चले कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश में 25 मई से 03 जून, 2023 तक लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) एवं दिल्ली में होगा जिसमें कुल 21 खेलो का आयोजन होगा।

इन खेले के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। रेलवे स्टेशन से लेकर बस अड्डो तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को भविष्य सितारे खोजने के लिए एक बड़ी पहल भी माना जा रहा है।

6 किमी ओपन क्रास कंट्री रेस के विजेता खिलाड़ी

  • पुरुष वर्ग
  • प्रथम : इस्लाम अली (17:31.19) -21,000 रुपए
  • द्वितीय : रवि कुमार पाल (18:49.57)- 11,000 रुपए
  • तृतीय : अनुपम (19:05.61) – 5100 रुपए
  • चतुर्थ : गौरव यादव (19:36.21)- 3100 रुपए
  • पांचवां : सयुब खान (20:28.11) – 3100 रुपए
  • छठां : ऋतिक मालवीय (20:45.57)- 3100 रुपए
  • महिला वर्ग
  • प्रथम : बबली वर्मा (19:10.16) – 21,000 हजार रुपए
  • द्वितीय : प्रतीक्षा (19:43.12)- 11,000 हजार रुपए
  • तृतीय : निशा (19:47.96)- 5100 हजार रुपए
  • चतुर्थ : प्रीति यादव (22:07.11)- 3100 रुपए
  • पांचवां : श्रेया सिंह (24:36.17) – 3100 रुपए
  • छठां : मोनिका उपाध्याय (24:45.88) – 3100 रुपए
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com