जुबिली न्यूज डेस्क
ट्वीटर के मालिक एलन मस्क आए दिन ट्वीटर को लेकर नई-नई घोषणाए करते रहते है। आज मस्क ने एक बार फिर ट्वीटर को लेकर बड़ी घोषणा की है। यूजर्स के लिए ये एक तोहफा है। अब आप ट्वीटर पर 2 घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे। जिसकी घोषणा 18 मई की रात ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने की है।
जानिए क्या है एलन मस्क की घोषणा
आपको बता दे कि, ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने घोषणा करते हुए प्लेटफॉर्म पर लिखा कि, “ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स अब 2 घंटे का वीडियो (8GB)! अपलोड कर सकते हैं”। बता दें कि एक नॉन-ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर केवल 140 सेकंड (2 मिनट, 20 सेकंड) तक के वीडियो ही अपलोड कर सकता है। नई सुविधा केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगी।
दे चुके है ब्लू सब्सक्रिप्शन
दरअसल ट्वीटर में पहले के बदलाव की बात की जाए तो, 1 अप्रैल को एलन मस्क ने ब्लू टिक को लेकर सभी यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू बैज के लिए एक सब्सक्रिप्शन शुरू की थी जो पहले मुफ्त में जारी की गई थी। जिसमें बदलाव के बाद इसे मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ शुरू किया गया। $8 प्रति माह या $84 सालाना की कीमत लागत पर अकाउंट पर ब्लू टिक मार्क देती है। ब्लू टिक यह बताता है कि आपका अकाउंट ऑथेंटिक है।
भारत में मोबाइल पर ट्विटर ब्लू सर्विसेस का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेस के लिए प्रति माह 900 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा , ट्वीट पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर अपने ट्वीट्स को पांच बार तक एडिट कर सकते हैं, 10000 कैरेक्टर्स तक का ट्वीट पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा कई फीचर्स अब तक दिए जा चुके है।