Wednesday - 30 October 2024 - 9:22 AM

IPL 2023 : इकाना में बैठकर चल रहा था सट्टेबाजी का गंदा खेल लेकिन फिर POLICE

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में इकाना स्टेडियम पर आईपीएल के कुल सात मुकाबले खेले गए है। आखिरी मुकाबला दो दिन पहले यानी 16 मई को लखनऊ बनाम मुंबई के बीच खेला गया था।

इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने बेहद रोमांचक तरीके से मुंबई को पराजित कर प्ले ऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी।

इस दौरान इकाना स्टेडियम से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर सट्टïेबाजी का खेल भी चल रहा था। स्थानीय मीडिया की माने तो मुंबई इंडियंस और लखनऊ के बीच खेले गए मैच के लिए हरियाणा से आकर सट्टा खेल रहे थे लेकिन ने पुलिस ने इस पर जोरदार एक्शन लिया है और इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते हैं और हरियाणा से इनका संबंध है। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में इकना स्टेडियम में बैठ कर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए लोगों से कड़ी पूछताछ की गई तो पता चला कि पांच आरोपी दिल्ली में रहकर एक साथ पढ़ाई करते हैं लेकिन यहां पर सट्टा खेलकर पैसा कमाने की चाहत रखते थे।

मौके से इनके पास 60 हजार कैश के साथ-साथ 12 मोबाइल भी मिला है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित शिवाज, पारस मग्गू, सुमित दहिया, आंनद स्वामी और श्रेयश ब्लसरा के रूप में की है।

एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह से बात की तो पता चला कि 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे… यह स्टेडियम में बैठकर सट्टा लगाते थे… ऑनलाइन और स्टेडियम में 1 गेंद का अंतर रहता है।

एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह ने बताया कि स्टेडियम में पांचवी बॉल फेंकी जाएगी तो ऑनलाइन पर चौथी बॉल का खेल दिखाया जाता है। इसका यह सब फायदा उठाते थे और सट्टा लगाते थे, जहां मैच होता… ये वहां पर जाकर स्टेडियम से सट्टा लगाते थे। अहमदाबाद-दिल्ली-मुंबई में सट्टा लगा चुके हैं और इकाना स्टेडियम में भी सट्टा लगा चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com