जुबिली स्पेशल डेस्क
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है। कांग्रेस ने वहां पर बाजी मार ली है और बीजेपी को वहां पर अपनी सत्ता गवांनी पड़ी लेकिन अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है लेकिन अब गुरुवार को नई सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।
दरअसल लगातार चल रहे सस्पेंस पर आज पर्दा उठ गया है। सिद्धारमैया को सीएम बनाने का रास्ता साफ हो गया जबकि डीके शिवकुमार भी अब मान गए और उनको कांग्रेस ने उप मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है। बता दें कि कांग्रेस ने भले ही वहां पर 135 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करने जा रही है लेकिन अभी तक सीएम के चेहरे को लेकर लगातार उठापटक चल रही थी।
कांग्रेस आलाकमान सिद्धारमैया को सीएम बनाना चाहता है लेकिन उनके रास्ते में डीके शिवकुमार आ गए है और वो सीएम की कुर्सी चाहते हैं। ऐसे में कांग्रेस बीच का रास्ता तलाश रही है लेकिन अभी तक ये तय नहीं हो पाया था कि कांग्रेस वहां पर किसको सीएम बनाये लेकिन गुरुवार को कांग्रेस ने बड़ा एलान किया।
स्थानीय मीडिया की माने तो मैराथन मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने कर्नाटक सीएम को लेकर फैसला कर लिया है. राज्य में मुख्यमंत्री का पद सिद्धारमैया के पास गया है जबकि डीके शिवकुमार (ष्ठ्य को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद लेने का तैयार नहीं थे लेकिन सोनिया गांधी के कहने पर उन्होंन इसको मान लिया है। सोनिया गांधी ने बुधवार (17 मई) की शाम में डीके शिवकुमार इस पूरे मामले पर विस्तार से बात की और उनको समझाया। इसके बाद डीके शिवकुमार सोनिया गांधी की बात मान ली और उप मुख्यमंत्री बनने को तैयार है।आलाकमान ने डीके शिवकुमार के सामने 2 प्रस्ताव रखे थे। अब खबर आई है कि वो किसी पर भी सहमत नहीं हैं।