जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर पुलिसकर्मियों ने रणजी क्रिकेटरों की पिटाई कर दी है।
इसके बाद मामला काफी आगे बढ़ गया था। स्थानीय मीडिया की माने तो मामला मेरठ के भामाशाह पार्क स्टेडियम के बाहर का है जब दो दरोगाओं पर रणजी खिलाडय़िों को पीटा है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक दो रणजी खिलाड़ी खाना लेकर अपने कमरे में जा रहे थे तभी भामाशाह पार्क स्टेडियम के बाहर दो दरोगा वरुण शर्मा और जितेंद्र अपनी एक गाड़ी में मौजूद थे तभी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया और फिर मामला मारपीट में बदल गया।
आरोप है की दोनों दारोगाओं ने बहसबाजी के दौरान रणजी खिलाडिय़ों की जमकर पिटाई की। मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची है।
इसके बाद उनको थाने ले जाया गया। इस दौरान पुलिस ने दोनों तरफ किसी तरह का एक्शन लेने से साफ मना कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने अपनी तरफ से खिलाडि़य़ों को पीटने के आरोप में दोनों दरोगा को निलंबित कर दिया। सर्किल ऑफिसर अरविंद चौरसिया ने इस पूरे मामले में जांच करने का आदेश दिया और रिपोर्ट मांगी है।
स्टेडियम में क्रिकेट खेलने के लिए क्रिकेटर ट्रेनिंग करने के लिए मेरठ का भामाशाह पार्क स्टेडियम जाते हैं। बता दें कि यहां से भुवनेश्वर कुमार, करण शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रियम गर्ग जैसे सितारे निकले हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्राम नगला इंचौली निवासी प्रशांत चौधरी और शामली निवासी विनीत पवार है। दोनों ही खिलाड़ी रणजी क्रिकेटर बताये जा रहे हैं।
दोनों ही खिलाड़ी स्टेडियम में रहते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को दोनों खाना लेकर स्कूटी से कमरे पर लौट रहे थे लेकिन इस दौरान एक गाड़ी की पार्किंग को दो पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया है और फिर दोनो पुलिसकर्मियों ने खिलाडिय़ों को पीट दिया।
तो क्या दरोग़ा ज़्यादती के शिकार हुए!
मेरठ में भामाशाह पार्क में राष्ट्रीय क्रिकेटरों के संग बदसलूकी के आरोप में दरोगा निलंबित हुए, पर अब वॉयरल हुए सीसीटीवी फ़ुटेज से दिख रहा है कि उलटे पुलिसवालों को चप्पल से पीटा गया था, यानि कार्रवाई एकतरफ़ा हुई! निष्पक्ष जाँच संभव है क्या? pic.twitter.com/KquSPwJ5R0
— gyanendra shukla (@gyanu999) May 16, 2023
मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है कि दोनों खिलाडिय़ों का परीक्षितगढ़ थाने में तैनात एसएसआई वरुण और पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्र बीच कहासुनी और विवाद हुआ था।
इसके बाद दोनों खिलाड़ी के साथ हाथापाई की गई। उन्होंने आगे बताया कि खिलाडिय़ों के द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है लेकिन पुलिस ने फौरन दोनों दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।