- पुरुष सिंगल्स एसएल फोर में हमवतन सुकांत कदम को 21-14, 17-21, 21-11 से दी मात
लखनऊ। टोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता पैरा शटलर व यूपी के आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई ने थाईलैँड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगे का परचम लहरा दिया है।
वर्तमान में खेलकूद विभाग में सचिव पद पर तैनात सुहास एल वाई ने थाईलैंड के पट्टाया में गत 9 से 14 मई तक आयोजित इस टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स एसएल फोर में हमवतन सुकांत कदम को हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की।
उन्होंने तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-11 से हराकर स्वर्णिम सफलता हासिल की। सुहास ने पहला गेम 21-14 से अपने नाम किया। वहीं दूसरे गेम मे सुकांत कदम भारी पड़े जिन्होंने कुछ उम्दा शॉट खेलते हुए उन्हें कड़ी टक्कर दी और संघर्ष के बाद 21-17 से जीत अपने नाम की।
तीसरे व निर्णायक गेम में सुहास ने प्रतिद्वंद्वी को अपने करारे स्मैश से छकाया और शानदार कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन करते हुए यह गेम 21-11 से जीतने के साथ फाइनल और खिताब अपने नाम कर लिया।
इससे पहले सेमीफाइनल में सुहास एलवाई ने इंडोनेशिया के हिकमत रमदानी को 21-14-21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोरिया के शिन क्यूंग ह्वान को 21-13, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया था।
सुहास एलवाई खेलकूद विभाग में सचिव पद पर तैनाती से पहले गौतमबुद्धनगर में जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक-2020 ने पुरुष सिंगल्स एसएल फोर में रजत पदक जीता था और वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले आईएएस अधिकारी बने थे।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर सुहास एलवाई मूल रूप से कर्नाटक में शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। उनकी गौतमबुद्धनगर में जिलाधिकारी के पद पर तैनाती कोविड-19 महामारी काल के समय मार्च 2020 में हुई थी।
उन्होंने आजमगढ़ में जिलाधिकारी के पद पर तैनात भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना के प्रोत्साहन पर पैरा बैडमिंटन की प्रैक्टिस शुरू की थी और फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई टूर्नामेंटों में लगातार देश के लिए पदक जीत रहे हैं।
वहीं जीत के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुहास एलवाई ने अपनी प्रतिक्रिया दी कि वो इस चैंपियनशिप के लिए मैं काफी समय से तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि थाईलैंड में हुई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में ये सफलता हासिल करने के बाद अब मेरा ध्यान आगामी इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने पर है।