Monday - 28 October 2024 - 8:53 AM

सचिन तेंदुलकर ने दर्ज कराया केस, जानें क्या है मामला

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई. भारत और पूरी दुनिया में मशहूर हस्तियों ने इसी तरह के मामलों का सामना करना पड़ता है. इंटरनेट पर लोगों को धोखा देने के लिए फर्जी ढंग से बिजनेस को बढ़ाने के लिए उनकी तस्वीरों या आवाज का उपयोग किया जाता है. इसी कड़ी में मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया है.

इंटरनेट पर चल रहे फेक विज्ञापनों में अपने नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल होने से नाराज सचिन तेंदुलकर द्वारा केस दर्ज कराया है, मामले में कहा गया है कि उनके नाम, इमेज और आवाज का इस्तेमाल करके लोगों से ठगी की जा रही है. इसके बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,465, और 500 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक तेल कंपनी ने किया फोटो व अवाज का इस्तेमाल

खबरों कि मानें तो सचिन तेंदुलकर के निजी सहायक को फेसबुक पर एक तेल कंपनी का एक विज्ञापन मिला. जिसने अपने प्रचार के लिए तेंदुलकर की तस्वीर का इस्तेमाल किया. जिसमें कहा गया था कि इस महान क्रिकेटर ने उनके प्रोडक्ट की सिफारिश की है और इसी तरह के विज्ञापन इंस्टाग्राम पर भी पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-अखिलेश यादव को मतगणना में ‘गड़बड़ी का आशंका, ट्वीट कर EC को चेताया

इस मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल द्वारा भारतीय दंड संहिता ( IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जिनमें धोखाधड़ी और जालसाजी और आईटी अधिनियम से संबंधित धाराएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-मेयर रिजल्ट: यूपी के 17 शहरों में बन रही किसकी सरकार, जानें कहां कौन आगे-पीछे

सचिन तेंदुलकर के साथ पहले भी हो चुका है ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब किसी ने अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन के लिए सचिन तेंदुलकर की तस्वीर या आवाज का दुरुपयोग किया है या लोगों को ऑनलाइन धोखा दिया है. इससे पहले 2020 में भी तेंदुलकर की टीम ने एक बयान जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि वे उन कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com