जुबिली न्यूज डेस्क
परीणीति चोपड़ा इन दिनों आप सासंद राघव चड्ढा के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की सगाई 13 मई को दिल्ली में होगी। सगाई की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर परीणीति के घर की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उनका घर रोशनी से सजा है।
जिसे लेकर कहा जा रहा है कि सगाई की जो भी खबरें सामने आ रही है वह सच है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी ना तो रिलेशनशिप और ना ही सगाई को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा की है। वहीं, मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो परीणिति-राघव इसी साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
रोशनी से सजी परीणीति चोपड़ा का घर
सामने आई फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है कि परीणीति चोपड़ा के मुंबई बांद्रा वाले घर की बालकनी में लाइट्स लगाई गई है। हाल ही में कपल को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। जहां फोटोग्राफर्स ने कपल से शादी को लेकर सवाल किया तो दोनों मुस्करा दिए थे। वहीं, कुछ दिन पहले दोनों को मुंबई में डिनर डेट पर देखा गया था।
ये भी पढ़ें-तो फिर कर्नाटक में किंगमेकर नहीं… ‘किंग’ बनना चाहते हैं कुमारस्वामी
13 मई को होगी सगाई
खबरों की मानें तो परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 13 को दिल्ली में होगी। कहा जा रहा है कि यह एक तरह से इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी होगी, लेकिन इस ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि सगाई दिल्ली सेंट्रल में होगी और इसकी शुरुआत अरदास से होगी। समारोह में परिणीति और राघव दोनों के परिवारों के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें-CBSE की 12वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक
रिपोर्ट्स की मानें तो इस इंगेजमेंट सेरेमनी में तकरीबन 150 लोग शामिल होंगे। हालांकि, इस सेरेमनी में बॉलीवुड से कौन-कौन शामिल होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुकाबिक परीणिति जहां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की आउटफिट पहनेगी। वहीं, राघव अपने मामा पवन सचदेवा, जो कि फैशन डिजाइनर है, द्वारा डिजाइन आउटफिट कैरी करेंगे।