Wednesday - 30 October 2024 - 7:58 AM

जानिए क्या है Sleep Divorce, रिश्‍ते को बचाने में माना जा रहा फायदेमंद

जुबिली न्यूज डेस्क

दिनभर की थकान और भागदौड़ के बाद अगर आप रात के वक्‍त पार्टनर के खर्राटों या उसके सोने की गलत आदतों की वजह से सो ना पाएं, तो यह आपके बीच के रिश्‍ते को बिगाड़ने का काम कर सकता है.

अगर आप पार्टनर के खरार्टे की वजह से बार बार उठ जा रहे हैं तो इसकी वजह से आपको स्‍लीप एप्निया, मूड स्‍विंग, फोकस का अभाव और पर्सनैलिटी में चेंज जैसी समस्‍याओं से जूझना पड़ सकता है.

इस समस्‍या का समाधान है स्‍लीप डिवोर्स. जी हां, स्‍लीप डिवोर्स में पार्टनर रात के वक्‍त साथ नहीं सोते और अपनी सुविधाओं के अनुसार सोते हैं, जिससे उनकी नींद पूरी हो पाती है और वे अगले दिन एनर्जी के साथ उठ पाते हैं.

ये भी पढ़ें-आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म पर दिया बड़ा बयान, जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान

क्‍या कहना है मनोवैज्ञानिकों का

डॉ. का कहना हैकि अगर आप किसी के खर्राटे या नींद में अन्य स्थितियों की वजह से बार बार उठ जा रहे हैं तो आपकी नींद लगभग 50% बाधित हो सकती है. जिसकी वजह से आपमें फोकस की कमी, मूड स्‍विंग और पर्सनैलिटी में बदलाव की समस्‍या जन्‍म लेने लगती है. ऐसे हालात में कई बार पार्टनर के बीच मनमुटाव शुरू हो जाता है. अगर पार्टनर की वजह से आपकी नींद खराब हो रही है तो इससे आपके रिश्ते में समस्याएं पैदा भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-छोलिया पनीर को करें ट्राई, डिनर का बढ़ जाएगा ज़ायका

स्‍लीप डिवोर्स के फायदे

जब आप टेम्‍पररी स्‍लीप डिवोर्स के प्रोसेस में जाते हैं तो इससे नींद की कमी के लक्षणों से बचा जा सकता है. ऐसा करने से कपल्‍स बेहतर तरीके से नींद पूरा कर पाते हैं और उनके बीच का बिगड़ता रिश्‍ता भी ठीक होने लगता है.इससे नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है और आप कई मानसिक और शारीरिक समस्‍या से बच जाते हैं.कपल्‍स को अपना-अपना पर्सनल स्‍पेस मिलता है और वे अपनी सुविधा के मुताबिक सो पाते हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com