- द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। जीटीबी वारियर्स कानपुर ने द्वितीय श्री राजेश सिंह मेमोरियल नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में एचसीएच हास्पिटल लखनऊ को 78 रन से हराया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर जीटीबी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 216 रन का स्कोर बनाया। टीम ने 17 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद सौरभ सिंह ने 50 गेंदों पर 12 चौके व 10 छक्के से 128 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली। डा.फहीम अंसारी ने 34 व विमल गौतम ने नाबाद 25 रन जोड़े। एचसीएच हास्पिटल से शिव कुमार व संजीव सिंह को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में एचसीएच हास्पिटल लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 138 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज संजीव सिंह (60) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन उनके अलावा फैजान खान (29), अरविंद वर्मा (20) व शोभित अस्थाना (नाबाद 13) ही टिक कर खेल सके । जीटीबी वारियर्स से विमल गौतम को दो विकेट मिले।