जुबिली न्यूज डेस्क
दाऊद इब्राहिम चाहे दुबई में हो या फिर पाकिस्तान में छुपकर बैठा हो, वो हमेशा ही हमारे देश में दहशत फैलाने के मंसूबे पालता है। अब इस अंडरवर्ल्ड डॉन एकदम नई चाल चली है। दाऊद ने कर ली है देश के सबसे बड़े गैंगस्टर से दोस्ती। खबरों के मुताबिक पंजाब का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम ने हाथ मिला लिया है। तो क्या अब अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर साथ मिलकर देश में दहशत फैलाएंगे?
बिश्नोई व दाऊद की एंट्री खतरनाक
खबरों की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने पाकिस्तान के बाहर डी कंपनी एक बड़े आदमी से मुलाकात की है। खुद खुफिया एजेंसी ने इस बात का दावा किया है। अनमोल लॉरैंस बिश्नोई का कजिन है और वो काफी समय से फरार है। पिछले साल कैलिफोर्निया में एक शादी के फंक्शन से उसकी तस्वीरें आई थी। इसके बाद एक बार वो कीनिया में भी देखा गया था। अब खुफिया एजेंसी का ये नया दावा बेहद खतरनाक है।
दाऊद ने क्यों की लॉरेंस से दोस्ती?
सबसे पहले जान लीजिए दाऊद का मकसद इस दोस्ती के पीछे क्या है। लॉरेंस बिश्नोई देश का सबसे बड़ा गैंगस्टर बन चुका है। उसके गैंग में 700 से ज्यादा शूटर्स हैं। देश के कोने-कोने में उसका नेटवर्क फैला हुआ है। हर बड़े अपराध के पीछे उसके गैंग का हाथ होता है। दाऊद की जड़े पिछले कुछ समय में देश से उखड़ती जा रही हैं। डी कंपनी का अब यहां कोई आदमी नहीं बचा। ऐसे में दाऊद को फिर से अपने पैर पसारने के लिए किसी न किसी की जरूरत तो थी है। वो लॉरेंस बिश्नोई की मदद से एकबार फिर देश में डी कंपनी की दहशत बनाना चाहता था।
वहीं दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई का दाऊद से दोस्ती करने में होने वाला फायदा भी जान लीजिए। लॉरेंस बिश्नोई गैंग नाम पर काम करता है। इसका गैंग का मकसद शुरू से ही अपनी ताकत दिखाना रहा है। दाऊद का नाम गैंग से जुड़ने पर न सिर्फ देश के अंदर बल्कि देश से बाहर भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम फेमस होता है।
दाऊद इब्राहिम का हिडन एजेंडा
दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई के बीच दोस्ती की अहम वजह बनी हैं, लेकिन दाऊद इस दोस्ती के पीछे दाऊद का हिडन एजेंडा शायद लॉरेंस बिश्नोई को भी समझ ना आया हो। सालों तक मुंबई में कब्जा करने वाला अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद दरअसल लॉरेंस बिश्नोई को मोहरा बनाकर अपना छुपे मंसूबे पूरा करना चाहता है। वो चाहता है देश के अंदर दहशत फैलाना।
अंडरवर्ल्ड डॉन करना चाहता है ये काम
खूफिया एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक एकबार लॉरेंस के जरिए उसके गैंग में दाऊद ने एंट्री कर ली तो वो इस गैंग पर कब्जा कर लेगा। लॉरेंस बिश्नोई पहले ही जेल में। लॉरेंस बिश्नोई पर अगर और सख्ती की गई तो उसका गैंग कमजोर पड़ सकता है। ऐसे में इसका फायदा मिलेगा दाऊद को। दाऊद इस गैंग के जरिए खुद को देश में फिर से जिंदा कर सकता है।