जुबिली न्यूज डेस्क
अरब सागर में बने चक्रवात ‘मोचा’ ने भयंकर तूफान की शक्ल ले ली है, जिसके बाद अंडमान निकोबार में अगले दो दिन भारी से भारी बारिश कि चेतावनी दी गई है. बुधवार दोपहर तक यह स्पष्ट होगा कि चक्रवात ‘मोचा’ किन-किन रास्तों से होकर गुजरेगा. अंडमान में बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़ इसके बांग्लादेश और म्यांमार के तरफ जाने का अंदेशा है. चक्रवात की वजह से उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के समुद्री तट पर तेज हवाएं चलेंगी. गुरुवार को यह तूफ़ान और ताकतवर होगा. कई जगह समुद्री तट पर भारी बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग ने दिया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा चक्रवात मोचा शुक्रवार, 12 मई तक बहुत भयंकर तूफान में तब्दील हो सकता है, जहां हवा की गति 130 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. चक्रवात के 9 मई को और तीव्र होकर 10 मई को चक्रवात ‘मोचा’ में तब्दील होने की संभावना है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि तूफान के 12 मई के आसपास बांग्लादेश और म्यांमार के तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है.
11 मई तक खाड़ी द्वीपों में भारी वर्षा
आईएमडी ने अपने बयान में कहा कि ‘मोचा’ चक्रवात की वजह से 11 मई तक खाड़ी द्वीपों में भारी वर्षा होने और 12 मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. उम्मीद जताई गई है कि 14 मई के आसपास बांग्लादेश-म्यांमार तटों पर इसके पहुंचने की संभावना से पहले चक्रवात 12 मई को और अधिक ताकत हासिल कर लेगा.
विभाग ने कहा कि मछुआरों और छोटे जहाजों, नौकाओं व मछली पकड़ने वाली नौकाओं के संचालकों को सलाह दी जाती है कि वे मंगलवार से दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में नहीं जाएं. मौसम कार्यालय ने पूर्व-मध्य खाड़ी और उत्तर अंडमान सागर में मौजूद लोगों से भी दिन में ही समुद्र से लौट आने को कहा है.