Tuesday - 19 November 2024 - 9:38 PM

गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह UP ओलंपिक संघ के सह उपाध्यक्ष मनोनीत

गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह उपाध्यक्ष मनोनीत उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ एवं यूपी सरकार खेल के शिक्षा मंत्रालय को 100 करोड़ के प्रस्ताव में गोरखपुर विश्वविद्यालय का करेगा सहयोग प्रथम अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन में डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को आइकॉन ऑफ गोरखपुर से किया गया सम्मानित

जुबिली स्पेशल डेस्क

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का सह उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

कुलपति को खेलकूद एवं सामाजिक कार्यों में किये गये योगदान के लिए सह उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रो सिंह का सह उपाध्यक्ष के रूप में कार्यकाल आगामी चार वषों के लिए होगा।

इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने प्रो सिंह को पत्र लिख कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

प्रो सिंह ने कुलपति का पदभार संभालने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय में 100 महायोगी गुरु गोरखनाथ स्पोर्ट्स फेलोशिप की शुरुआत की।

कुलपति प्रो सिंह खुद स्क्वाश रैकेट तथा क्रिकेट के नेशनल लेवल प्लेयर रहे है तथा उन्होंने स्क्वाश रैकेट, टेबल टेनिस, तैराकी एवं क्रिकेट में इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट खेला है। इस अवसर पर आज कुलपति प्रो राजेश सिंह ने डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कुलपति एवं डॉ पाण्डेय के बीच विश्वविद्यालय द्वारा वाटर स्पोर्ट्स में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने तथा स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास करने पर भी चर्चा हुई।

बैठक में रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रैक्टिकल तथा विश्वविद्यालय में थ्योरी क्लासेज संचालित करने पर भी चर्चा हुई। डॉ पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

बैठक में तय किया गया कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ तथा यूपी सरकार गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स के लिए शिक्षा मंत्रालय को 100 करोड़ का प्रस्ताव भेजने में विश्वविद्यालय का सहयोग करेगा। नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल करने वाले विश्वविद्यालय को शिक्षा मंत्रालय से यह सहायता मिलती है।

विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र तथा खेल प्रशासक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय को प्रथम अंतरराष्ट्रीय पुरातन छात्र सम्मेलन में आइकॉन ऑफ गोरखपुर से सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर डा. पाण्डेय ने विश्वविद्यालय को एक करोड़ रुपए की लागत से हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण की घोषणा की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com