लखनऊ. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मण्डल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही व वित्तीय वर्ष के नतीजों का एलान किया है।
बैंक के निदेशक मण्डल ने वित्तीय वर्ष में अपेक्षित अनुमोदन के तहत 30 फीसदी या 3.00 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश की संस्तुति की है।
वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान बैंक के शुद्ध लाभ में वर्ष दर वर्ष आधार पर 61.18 फीसदी की वृद्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान बैंक के निवल ब्याज आय में वर्ष दर वर्ष आधार पर 17.92 फीसदी की वृद्धि हुई है।
इस अवधि में कासा जमाराशि में वर्ष दर वर्ष 4.47 फीसदी की वृद्धि हुई है और 31 मार्च, 2023 तक बैंक के पास कुल जमाराशि आधार ` 11,17,716 करोड़ है। बैंक के कुल कारोबार में वर्ष दर वर्ष 10.23 फीसदी की वृद्धि हुई है, जिसमें सकल अग्रिमों में वर्ष दर वर्ष आधार पर 13.05 फीसदी की वृद्धि हुई है और कुल जमाराशि में वर्ष दर वर्ष आधार पर 8.26 फीसदी की वृद्धि हुई है। बैंक का कुल कारोबार ` 19,27,621 करोड़ है।
यूनियन बैंक के रिटेल, कृषि एवं एमएसएमई (रैम) क्षेत्र में ऋण में वर्ष दर वर्ष आधार पर 14.94 फीसदी की वृद्धि हुई है, जहां वर्ष दर वर्ष आधार पर रिटेल में 17.19 फीसदी की वृद्धि, कृषि में 14.20 फीसदी की वृद्धि और एमएसएमई अग्रिमों में 13.06 फीसदी की वृद्धि हुई है।
बैंक का 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कुल एनपीए में वर्ष दर वर्ष आधार पर 358 बीपीएस की गिरावट के साथ 7.53 फीसदी रहा जबकि निवल एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 198 बीपीएस की गिरावट के साथ 1.70 फीसदी रहा है।
पूंजी अनुपात (सीआरआर) में सुधार के साथ 31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष में 14.52 फीसदी के सापेक्ष दिनांक 31.03.2023 को सुधार के साथ 16.04 फीसदी रहा।