केरल के मलप्पुरम में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां 40 लोगों को लेकर जा रही एक पर्यटक नाव पलट गई। हादसे में 21 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। हादसा तनूर के पास हुआ। मौके पर पुलिस के जवानों के साथ ही फायर ब्रिगेड के कर्मी पहुंचे। स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में मदद करते रहे।
पुलिस के मुताबिक घटना रविवार को शाम करीब सात बजे की है। हादसे की सही वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मलप्पुरम जिला कलेक्टर को आपातकालीन बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। सीएम ने सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
मरने वालों में अधिकतर बच्चे
केरल के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास के साथ केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रहीमन बचाव अभियान का समन्वय कर रहे है। अब्दुर्रहीमन ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं। वे स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने के लिए आए थे।
PM ने जताई संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। PMNRF से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रत्येक मृतक के परिजनों को दी जाएगी।