जुबिली स्पेशल डेस्क
बरेली। यूपी के बरेली में जबरन निकाह का मामला सामने आया है। इसके बाद युवती को दो बार तीन तलाक दिए जाने और अलग-अलग लोगों से हलाला कराने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पति ने युवती को गर्भवती हालत में तीसरी बार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया।
युवती को लेकर बड़ा खुलासा ये हुआ कि वो कम उम्र में यौन शोषण और जबरन निकाह के बाद ट्रिपल तलाक, हलाला किया गया है। इसके बाद युवती ने इंसाफ के लिए कानून से गुहार लगायी है।
उसकी शिकायत के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और कार्रवाई करनेे की तैयारी में है। पुलिस की माने तो जब वह नाबालिग थी, तो पड़ोस में रहने वाले अपराधी ने उसके साथ हैवानियत की थी।
घरवाले बदनामी की वजह से किसी से कुछ नहीं कहा और अपने मुंह ताला लगा लिया। इसके बाद युवती को बदमाशों ने अपहरण कर लिया और नोएडा ले गया और वहां उसके साथ एक मौलाना से मिलकर जबरन निकाह कर लिया। वह गर्भवती हुई तो धमकाकर उसका गर्भपात करवा दिया।
वही युवती ने अपने बयान में कहा है कि उसके पति ने पहले बरेली में लाया और फिर उसने तीन तलाक दे दिया। इसके बाद मायके वाले समाज के सामने गिड़गिड़ाए तो पति ने फिर से रख लिया।
इसके बाद उसका एक व्यक्ति के साथ हलाला कराया गया। इतना ही नहीं पति ने दूसरी बार निकाह किया और फिर गर्भवती करते हुए गर्भ गिरवा दिया गया। जुल्म बढ़ता जा रहा था लेकिन एक दिन से उसने उसको देह व्यापार कराने की तैयारी कर डाली। युवती ने जब इसका विरोध किया तो तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
यूपी के कई इलाकों में इस तरह की घटना देखने को मिलती है। शादी और तीन तलाक देखकर पत्नी को अलग-थलग करने का मामला अब भी लगातार देखने को मिल रहा है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में अगला कदम क्या उठाती है।