जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का आधा सफर पूरा हो गया है। फटाफट क्रिकेट में लगातार रिकॉर्ड बन रहे हैं। बल्ले और गेंद की धमाकेदार जंग देखने को मिल रही है। कब कौन सा बल्लेबाज गेंदबाज पर भारी पड़ जाये ये किसी को पता नहीं है। उधर यूपी की राजधानी लखनऊ में इकाना स्टेडियम भी अब पूरी तरह से आईपीएल के रंग में नजर आ रहा है। अभी तक यहां पर चार मुकाबले खेले गए है।
अब यहां पर सोमवार को लखनऊ की टक्कर आरसीबी से है। इस मुकाबले का क्रेज अब लखनऊ में भी खूब देखने को मिल रहा है। विराट कोहली के साथ-साथ आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस वक्त काफी सुर्खियों में है।
दरअसल ाफ डु प्लेसिस फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और पिछले कुछ मैचों से बल्लेबाजी के दौरान इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं।
इस वजह से विराट कोहली ही आरसीबी की कमान संभाले हुए है। चोटिल होने के बावजूद, फाफ अभ्यास सत्र के लिए समर्पित हैं और ऐसे ही एक कठिन अभ्यास सत्र में विराट कोहली फाफ डु प्लेसिस के बल्लेबाजी स्टाइल की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है।
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह फाफ के बल्लेबाजी स्टाइल को काॅपी करते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 2.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Virat Kohli imitating Faf Du Plessis' batting stance.
A lovely video! pic.twitter.com/wvngVL3rJq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2023
बता दें कि आईपीएल के जारी सीजन में 8 मैचों में 422 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिर कर रखी है। वहीं अगर बात विराट कोहली की करे तो विराट ने पांच अर्धशतक और 142.30 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाये हुए है। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ उनका बल्ला चला तो गेंदबाजों की शामत तय मानी जा रही है।
सोमवार को होने वाले मुकाबले के लिए विराट कोहली और उनके साथी खिलाड़ी पहले ही लखनऊ पहुंच चुके हैं और आज शाम को प्रैक्टिस सेशल का आयोजन हो सकता है।