जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय कुश्ती फेडरेशन और पहलवानों के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब जानकारी मिल रही है कि पहलवानों ने एक बार फिर भारतीय कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और रविवार को फिर से जंतर-मंतर पर जुट गए है और धरने पर बैठ गए है।
पहलवानों ने मोदी से की अपील
मामला अब सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा है। देश के शीर्ष पहलवानों की भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कथित यौन दुराचार के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी है कि आज ही इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही महिला पहलवानों को सुरक्षा देने का भी निर्देश देने को कोर्ट ने कहा है।
इस बीच अब पहलवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपील है कि बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए और जेल भेजा जाए। शाम चार बजे जंतर-मंतर पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका धरना अभी खत्म नहीं होगा।
राजनीति भी तेज हो गई
अब इस मामले में राजनीति भी तेज हो गई है और विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। इतना ही नहीं विपक्ष का मानना है कि मोदी सरकार बृजभूषण शरण सिंह को बचा रही है।
दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस भी अब सक्रिय हो गई और उसने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं।
इस बीच खिलाडिय़ों से मिलने के लिए शनिवार सुबह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी पहुंची। इसके बाद राजनीति घमासान तेज होना तय है क्योंकि अभी तक सरकार की तरफ से बृजभूषण शरण सिंह को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
अब लग रहा है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वहां पहुंचने से मोदी सरकार पर दबाव बढ़ सकता है और ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है।
प्रियंका गांधी ने कहा
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘दो FIR दर्ज हुई हैं, उसकी Copy अभी तक नहीं मिली है जिससे यह पता चल सके कि कौन-कौन सी धारा लगी है उसमें। अगर FIR दर्ज हुई है तो दिखाना चाहिए। इस शख्स पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। उसके पद पर रहते हुए जांच संभव नहीं है इसलिए उसे पहले इस्तीफा देना चाहिए।’