जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इन दिनों चुनावी मौसम चल रहा है। दरअसल कई राज्यों में इस साल विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से राजनीतिक दलों के लिए ये साल काफी अहम है।
इसके बाद यानी अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। इसलिए राजनीतिक दलों के आने वाला वक्त किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है।
मोदी सरकार जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब है तो दूसरी तरफ विपक्ष मोदी को रोकने के लिए अभी से कमर कस रहा है। हालांकि कुछ मौकों पर विपक्षी एकता मजबूत नहीं दिखी।
कर्नाटक विधान सभा चुनाव भी बेहद करीब है। ऐसे में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर डाली है। राहुल गांधी भी अब पहले से सक्रिय नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर उनके सुसाइड नोट वाले बयान को लेकर कड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी की माने तो पीएम मोदी को उन लोगों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए जिनके बच्चों ने किसी भी स्थिति में आत्महत्या की है।
हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं।
प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2023
पीएम मोदी ने क्या कहा था
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने एक कहानी सुनाई थी जिसमें एक अंग्रेजी के प्रोफेसर की बेटी आत्महत्या कर लेती है और फिर जब उनके पिता को सुसाइड नोट की पर्ची मिलती है तो वह उसमें स्पेलिंग मिस्टेक्स पर बहुत नाराज हुए। अब इसी बयान पर राहुल गांधी ने जोरदार तरीके से निशाना साधा है और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं। प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, अवसाद और आत्महत्या, खासकर युवाओं में, कोई हंसी-मजाक का विषय नहीं है।
एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 1,64,033 भारतीयों ने आत्महत्या की. जिनमें से एक बड़ा प्रतिशत 30 वर्ष से कम उम्र का था। यह देश के लिए एक त्रासदी है, ये मजाक का विषय नहीं हो सकता है।