Monday - 28 October 2024 - 5:10 PM

वर्ल्ड TEST चैम्पियनशिप के लिए ये होगी Team India,रहाणे को मिला इनाम

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम एलान कर दिया गया है। इस टीम में अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है। काफी समय से टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे एक बार फिर भारतीय टीम में खेलते हुए नजर आयेंगे।

अंजिक्य रहाणे ने आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। चेन्नई की टीम से खेल रहे अंजिक्य रहाणे लगातार बल्ले से कमाल कर रहे हैं। रहाणे ने 15 महीने बाद टीम में वापसी की।

श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के कारण बाहर हो जाने से उनकी टीम में वापसी तय मानी जा रही थी। अय्यर ने पीठ दर्द के लिए ब्रिटेन में ऑपरेशन करवाया है।

पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात से 11 जून तक ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए टीम में जगह दी गई है।

इस टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है। विकेटकीपर का जिम्मा केएस भरत को सौंपा गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में शामिल ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को भी मौका नहीं दिया गया है। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह को मौका नहीं दिया गया है। चोटिल होने की वजह से उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है।

आख‍िरी टेस्ट कब खेला टेस्ट?

रहाणे ने टीम इंडिया के लिए आख‍िरी टेस्ट पिछले साल जनवरी में दक्ष‍िण अफ्रीका के ख‍िलाफ खेला था. इस मैच में पहली पारी में उन्होंने 9 और दूसरी पारी में 1 रन बनाया था.

अंजिक्य रहाणे का टेस्ट रिकॉर्ड

रहाणे ने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुल 82 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 4931 रन बनाए हैं. उनका एवरेज 38.52 है. रहाणे के नाम टेस्ट में 12 शतक और 25 अर्धशतक हैं. उनका उच्चतम स्कोर 188 का है.

टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जेडजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com