जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी आज कोच्चि में देश को पहली वाटर मेट्रो सौंपेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब साढ़े दस बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके बाद 11 बजे प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर बाद शाम को 4 बजे नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे.
पीएम मोदी शाम को लगभग 4.30 बजे वे दादर और नगर हवेली सिल्वासा में 4850 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी शाम 6.10 बजे दमन में रोड शो करेंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री दमन में देवका सीफ्रंट का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें-टीएचएस कप अंडर-14 लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट एक मई से
बता दें कि पीएम मोदी सोमवार से ही दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे हुए हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने केरल के अलग-अलग चर्च के पादरियों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने कोच्चि में रोड शो भी किया. उन्होंने अलग-अलग मुद्दों को लेकर राज्य की दो मुख्य पार्टियों सत्ताधारी माकपा और विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
ये भी पढ़ें-ममता के बाद अब अखिलेश से मिले नीतीश, 2024 में BJP को हटाना लक्ष्य
पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और आईएनएस गरुड़ नौसेनिक हवाई अड्डे से उनके रोड शो के लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग के दोनों किनारों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों सहित हजारों लोगों ने खड़े होकर उनका जोरदार स्वागत किया.