लखनऊ. छठी वरीय वाराणसी के उदित गुप्ता ने प्रथम विद्या डेविड मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब टाई ब्रेक स्कोर में शानदार प्रदर्शन के सहारे जीत लिया।
चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्ल्यू-लखनऊ) द्वारा शहर के एक निजी होटल में आयोजित इस टूर्नामेंट के सातवे व अंतिम राउंड में उदित को लखनऊ के पवन बाथम ने हराया। पवन पिछले राउंड में सुधीर वर्मा के खिलाफ एक गेम गंवा बैठे थे, दूसरी और उदित से शुरू में हार का सामना करने वाले दिग्गज आरिफ अली ने अन्य सभी गेम में जीत दर्ज की।
इसके चलते अंतिम राउंड के बाद उदित वर्मा, आरिफ अली व पवन बाथम के समान 6-6 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः पहले से तीसरे स्थान तक रहे। अन्य परिणामों में सर्वश्रेष्ठ वेटरन (60 वर्ष से अधिक वर्ग) में लखनऊ के कमलेश कुमार केसरवानी 4.5 अंक के साथ सबसे आगे रहे। इस श्रेणी में केके खरे और यूबी सिंह 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
लखनऊ की ऐमान अख्तर 4 अंक के साथ सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रही जबकि पूजा कश्यप 3 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही। बेस्ट चेस पेरेंट्स श्रेणी में तरुण गुप्ता (लंदन-3 अंक) पहले तथा सुनील दत्ता (2 अंक) दूसरे स्थान पर रहे। चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आईटी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ अमिता डेविड ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।
यह टूर्नामेंट शिक्षाविद् विद्या डेविड की याद में आयोजित किया गया था, जिन्होंने साल 1972 से 1997 तक लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज और लोरेटो कॉन्वेंट में जीव विज्ञान व वनस्पति विज्ञान के शिक्षक के तौर पर कार्य किया था। शतरंज की भी बेहतरीन खिलाड़ी रही विद्या डेविड ने साल 2004 में हुई फिडे वर्ल्ड सीनियर टीम चेस चैंपियनशिप में 70 साल से अधिक आयु वर्ग में पुरस्कार भी जीता था।
टूर्नामेंट के अंतिम परिणाम
ओपन :-
प्रथम- तृतीय: – उदित गुप्ता, आरिफ अली, पवन बाथम – तीनों को 6 अंक (टाईब्रेक स्कोर), चतुर्थ :- रजत तिवारी-5.5 अंक, पांचवा- 9वां:- अर्जुन सिंह, निखार सक्सेना, पंकज सक्सेना, एसबी सिंह, शालिन श्रीवास्तव – प्रत्येक को 5 अंक, 10-11 वां:- समीर मुखर्जी, रूबल सक्सेना- दोनों को 4 अंक।
अंडर-15 आयु वर्ग:- प्रथम- चतुर्थ : शुभ चंद्र, आराध्य गुप्ता, अर्नव त्रिपाठी, चिन्मय वाजपेयी- प्रत्येक को 4 अंक, बेस्ट गर्ल प्रिशा गर्ग- 3 अंक
अंडर 13 आयु वर्ग:- प्रथम : अथर्व थपलियाल- 4.5 अंक, द्वितीय- तृतीय: अर्जुन गर्ग, आरव गर्ग- दोनों को 4 अंक, चतुर्थ : समर्थ गुप्ता- 3.5 अंक, पांचवा: माहिर अग्रवाल- 3 अंक
अंडर -9 आयु वर्ग:- प्रथम : अक्षत श्रीवास्तव- 4 अंक, द्वितीय- तृतीय: सात्विक आनंद, प्रत्यूष सिंघानिया- दोनों को 3 अंक, चतुर्थ : आजा थपलियाल- 2 अंक
चित्र परिचय : प्रथम विद्या डेविड मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के विजेताओं के साथ मुख्य अतिथि डॉ. अमिता डेविड।