मैन ऑफ़ द मैच रुद्रांश वार्ष्णेय (2 विकेट, 18 रन) के उपयोगी हरफनमौला प्रदर्शन व धारदार बल्लेबाजी के सहारे मेगा ट्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में दिव्ययुगाश्रम को 2 विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किये.
आरआर स्टेडियम पर दिव्ययुगाश्रम ने निर्धारित 35 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन का स्कोर बनाया. टीम से सातवे नंबर पर उतरे अमित चौहान ने 41 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से सबसे ज्यादा 47 रन बनाये.
अविनाश यादव ने 36, निलोय चक्रवती ने 34, रणवीर सिंह ने नाबाद 32 व सात्विक ने 25 रन बनाये. मेगा ट्रेंड्स से ऋतिक मैनी, मोहम्मद अनस, रुद्रांश ने 2-2 विकेट झटके. जवाब में मेगा ट्रेंड्स ने 34.3 ओवर में 8 विकेट पर 223 रन बनाकर मैच जीत लिया.
जीत में मोहम्मद फारिज ने 61 गेंदों पर 6 चौके से 56 और क्षितिज कुमार अवस्थी ने 41 गेंदों पर 6 चौके से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. निशांत यादव ने 39 गेंदों पर 6 चौके व 2 छक्के से 48 रन का योगदान किया. दिव्ययुगाश्रम से रणवीर सिंह को 3 व आदर्श पाण्डेय को 2 विकेट मिले.