जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मुकुल रॉय को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उन्होंने एक बड़ा एलान करते हुए कहा है कि उन्होंने टीएमसी छोड़ दी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी उन्हें कोई काम देती है तो वो बीजेपी के लिए काम करेंगे। ये पहला मौका नहीं जब मुकुल रॉय ने चौंकाया है।
इससे पहले विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी छोडक़र टीएमसी का दामन थाम लिया था। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत से कहा कि मैंने बीजेपी को कभी धोखा नहीं दिया, मेरी तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए मैं निष्क्रिय था।
यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC
यह भी पढ़े : बिहार : स्कूलों में आज से शुरू हुई पढ़ाई, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक
यह भी पढ़े : योगी ने BJP IT Cell के वर्कर्स को किया सतर्क, कहा-सोशल मीडिया बेलगाम…
उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने का समय नहीं मांगा है। रॉय ने कहा कि टीएमसी से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं है, मैं टीएमसी में नहीं था, मैंने बीजेपी विधायक के रूप में इस्तीफा नहीं दिया है।
अब भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं क्योंकि भाजपा में लौटने के इच्छुक हैं। उनके परिवार ने दावा किया था कि वह ‘‘लापता” हो गए हैं। परिवार ने दावा किया कि उनकी ‘‘मानसिक स्थिति ठीक” नहीं है और कहा कि भाजपा को टीएमसी नेता का इस्तेमाल कर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए, जो कि अस्वस्थ हैं।
मालूम हो तृणमूल कांग्रेस से निकाले जाने के बाद मुकुल रॉय साल 2018 में भाजपा में शामिल हो गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में भाजपा की शानदार जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी को अधिक महत्व मिलने से नाराज मुकुल रॉय अपनी पुरानी पार्टी में लौट आए थे । हालांकि, अभी वह भाजपा के टिकट पर ही जीते हुए विधायक है।