सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। कल शाम की बात है…मैं कल एक पार्टी में गया हुआ था…वहां पर कई दिग्गज खेल पत्रकार भी मौजूद थे…लेकिन बात सिर्फ आईपीएल मैच की हो रही थी…इसी दौरान मेरे फोन की घंटी बजती है और सामने वाला एक क्रिकेट फैंस उधर से बोलता है…सर विराट और माही का मैच देखना है…किसी तरह से टिकट का जोगाड़ करा दीजियेगा अगर मैच का ‘PASS’ मिल जाये तो और अच्छा है।
उसी पार्टी में कई मेरे मित्र भी मौजूद थे। उन्होंने मेरा हाल चाल लिया और पूछा कैसा चल रहा है आपका कामकाज लेकिन इसके फौरन बाद उन्हीं मित्रों में से किसी ने कह दिया गया कि निकाय चुनाव वाले दिन होने वाला मैच अब चार मई को नहीं बल्कि तीन मई को खेला जायेगा। यानी धोनी वाला CSK का मैच अब तीन मई को लखनऊ में आयोजित होगा।
हालांकि ये खबर मीडिया में तीन दिन से चल रही थी लेकिन कल बीसीसीआई ने इस पर अपनी मुहर लगा दी। लोग खुश है कि वो धोनी को लखनऊ में खेलता देखेंगे। उनके लिए ये एक सुनहरा मौका होगा कि वो धोनी को शायद इतने करीब से खेलता देख पायेंगे।
ऐसे में पार्टी में कई मौजूद लोग माही वाले मैच के टिकट की व्यवस्था करने के लिए कहने लगे। हर कोई चाहता है कि वो माही को लखनऊ में खेलते देखे। हालांकि विराट कोहली भी यहां खेलने आ रहे हैं।
उनको लेकर भी क्रेज देखते ही बनता है। यूपी की राजधानी में अब तक आईपीएल के तीन मुकाबले खेले गए है लेकिन अभी तक यहां के फैंस पर क्रिकेट का बुखार नहीं चढ़ रहा था लेकिन जब से इनको पता चला है कि पहली बार धोनी और विराट भी लखनऊ में खेलने जा रहे हैं तो क्रिकेट फैंस अब आपने आपको रोक नहीं पा रहे हैं और किसी तरह वो दोनों के मैच का टिकट हासिल करना चाहते हैं। जुबिली पोस्ट ने कई लोगों से बात की तो पता चला कि आईपीएल को लेकर भले उनमें क्रेज न हो लेकिन माही और विराट को लेकर उनकी दीवानगी अब चरम पर है।
अभी तक तीन मैचों में दर्शकों का हूजुम इकाना में उम्मीद के मुताबिक नहीं पहुंचा है लेकिन अब आयोजकों को उम्मीद है जिस दिन विराट कोहली की टीम बेंगलुरु और लखनऊ का मैच होगा उस दिन स्टेडियम पूरी तरह से भर जायेगा और रही सही कसर माही वाले मैच में पूरी हो जायेगी। जुबिली पोस्ट ने बताया था कि निकाय चुनाव की वजह से सीएसके और लखनऊ वाला मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और हो सकता है वो मैच यहां पर न आयोजित हो।
इसके बाद क्रिकेट फैंस में काफी निराशा पैदा हो गई लेकिन कल शाम को बीसीसीआई ने तय कर दिया मैच लखनऊ में होगा और फिर इसकी डेट बदली जायेगी। इसके बाद पास और टिकट का जुगाड़ लगाने की कवायत तेज हो गई है। जो लोग आईपीएल मैच का पास नहीं मांग रहे थे उनको अब सिर्फ आरसीबी और सीएसके वाला मैच का पास चाहिए।
विराट-माही का क्रेज : धोनी और कोहली का क्रेज़, चेन्नई-बैंगलोर मैच को मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूअर्स
दोनों क्रिकेटर के क्रेज का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या 2.4 करोड़ तक पहुंच गई, जो कि अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअर्स संख्या है।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच को देखने के लिए 2.2 करोड़ लोग ऑनलाइन थे। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी 1.8 करोड़ लोग एक साथ देख रहे थे। इस व्यूअर्स रिकॉर्ड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारतीय फैंस में धोनी और विराट को लेकर कितना क्रेज है। टॉप-3 व्यूअर्स वाले मुकाबलों में इन्हीं दोनों दिग्गज खिलाडय़िों की टीमें शामिल रही है।