जुबिली न्यूज डेस्क
चेहरे पर भारतीय झंडे का टैटू बनवाने की वजह से पंजाब के स्वर्ण मंदिर के भीतर एक लड़की को जाने से रोकने की कोशिश करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद धार्मिक और आध्यात्मिक शख्सियतों के साथ ही फिल्म एक्टरों ने भी ट्विटर पर इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
इस्कॉन के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर तत्काल सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है. राधारमण दास ने कहा कि अगर वक्त रहते इस तरह की हरकतों पर रोक नहीं लगाई गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं.
This is shocking! Women denied entry inside Golden Temple because she has Indian flag tatoo on her face. This khalistani should be immediately arrested. Just ignoring them is not the solution because their ego is getting fatter and fatter every day. pic.twitter.com/8h2CKaG5OO
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) April 17, 2023
राधारमण दास ने एक ट्वीट करके कहा कि ‘यह चौंकाने वाला है! महिलाओं को स्वर्ण मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया क्योंकि उनके चेहरे पर भारतीय जंडे का टैटू था. इस खालिस्तानी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्हें नजरअंदाज करना कोई समाधान नहीं है क्योंकि उनका अहंकार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है.’
ये भी पढ़ें-बिहार के राज्यपाल का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, जानें पूरा ब्यौरा
‘हम एक माफिया डॉन के लिए रोने में व्यस्त हैं,
वहीं फिल्म एक्टर देवोलीना भट्टाचार्य ने कहा कि ‘एक सेकंड के लिए तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि यह स्वर्ण मंदिर के अंदर हो रहा है. यह देखकर दुख होता है कि हम किस ओर जा रहे हैं. लेकिन हां हमें इसके बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए.’देवोलीना भट्टाचार्य ने कहा कि ‘हम एक माफिया डॉन के लिए रोने में व्यस्त हैं, सरकार की आलोचना कर रहे हैं, इसलिए पीएम के प्रति नफरत फैलाने में व्यस्त हैं. इसके लिए उनके पास समय नहीं है.’
व्यवहार के लिए क्षमा-याचना
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गोल्डन टेंपल की वीडियो से जुड़े इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने अमृतसर में कहा कि ‘बच्ची के चेहरे पर जो झंडा बना था, वह राष्ट्रीय ध्वज नहीं था क्योंकि उसमें अशोक चक्र नहीं था. वह कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक पार्टी का झंडा भी हो सकता है. मैं उस शख्स के व्यवहार के लिए क्षमा-याचना करता हूं.’
ये भी पढ़ें-अतीक हत्याकांड की CBI जांच की मांग, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे