लखनऊ। नार्थ ज़ोन और वेस्टर्न ज़ोन ने सिडबी इंटरजोन टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए शनिवार को भी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह बना ली है.
आरआर स्टेडियम पर वेस्टर्न ज़ोन ने सेंट्रल ज़ोन को 9 विकेट से मात दी. सेंट्रल ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 108 रन बनाए. सचिन सिंह (29) व दीपांशु (20) ही टिक कर खेल सके. वेस्टर्न ज़ोन से अखिल कुमार ने 3 जबकि संदीप सैनी व सोहम ने 2-2 विकेट हासिल किये.
जवाबी में वेस्टर्न ज़ोन ने 14.3 ओवर में 110 रन बनाकर मैच जीत लिया. सलामी बल्लेबाज बालाजी ने 47 गेंदों पर 2 चौके की सहायता से नाबाद 43 रन, दीपक गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 2 चौके से 24 रन और आशीष अवस्थी ने 18 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई.
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में नार्थ ज़ोन ने साउथ ज़ोन को 6 विकेट से हराया. साउथ ज़ोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाये. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 17 रन पर 4 विकेट गिर गए थे. हालांकि सीएस महेश ने एक छोर पर जमे रहकर नाबाद 46 रन बनाये.
इसके बाद नंदलाल ने 24 व प्रवीण ने 14 रन बनाये. नार्थ ज़ोन से नरेश बीडी ने 4 जबकि कृष्णा जी ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में नार्थ ज़ोन ने 16.2 ओवर में 4 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया.
कृष्णा जी ने नाबाद 54 रन बनाये. संदीप मग्गू ने 33 व संजय कुमार ने 14 रन बनाये. साउथ ज़ोन से नंदलाल ने 2 विकेट हासिल किये. टूर्नामेंट का फाइनल कल वेस्टर्न ज़ोन व नार्थ ज़ोन के मध्य आरआर स्टेडियम पर खेला जायेगा.