जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अतीक अहमद को लेकर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर जोरदार हमला हुआ।
इस हमले में अतीक और अशरफ दोनों की मौत हो गई है। दोनों को ही 10 से अधिक गोली मारी गई। उधर मौके पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाया गया था लेकिन उससे पहले उसको मौत को घाट के उतार दिया गया है। मारे गए गैंगस्टर के वकील विजय मिश्रा ने एक न्यूज चैनल को बताया है कि पत्रकारों की भीड़ में से किसी ने अतीक और अशरर्फ पर बेहद करीब से फायरिंग की।
https://twitter.com/ANI/status/1647305847049969664?s=20
मिश्रा ने कहा कि जब उन्हें गोली मारी गई तो वह उनके साथ खड़े थे। बताया जा रहा है कि अतीक जब मीडिया से बात कर रहा था तभी ये पूरी घटना हुई है।
https://twitter.com/ANI/status/1647293175780761601?s=20
महज दस सेकेंड अंदर ही अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था तभी फायरिंग की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच कर रही है।