सैय्यद मोहम्मद अब्बास
आईपीएल के 16वें सीजन के 21वें लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहा है।
इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रनों मामूली स्कोर बनाया। इस स्कोर में केएल राहुल ने 74 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। वहीं लखनऊ के लिए युद्धवीर सिंह चरक पहली बार आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर से एक और तेज गेंदबाज सामने आया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले ही मुकाबले में अपनी गेंदों की रफ्तार से सबको चौंका डाला है। इकाना की धीमी पिच पर उनकी गेंदों की स्पीड 140 से ज्यादा रही है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शुरुआती ओवर में पंजाब के दो बल्लेबाजों को पावेलियन भेजकर अपने चयन को साबित कर दिया है। उन्होंने पंजाब के अथर्व (00) और प्रभसिमरन सिंह (04 )के स्कोर पर पावेलियन भेज दिया है।
युद्धवीर सिंह चरक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस की टीम में रह चुके हैं लेकिन डेब्यू नहीं कर पाए थ। वह अमित मिश्रा की जगह टीम में आए हैं। युद्धवीर सिंह चरक काफी प्रतिभावान गेंदबाज लेकिन यहां तक पहुंचना कोई आसान काम नहीं है।
युधवीर सिंह चरक का जन्म 13 सितंबर 1997 को जम्मू के रूप नगर में मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ। हालांकि क्रिकेट का शौक उनको बचपन से ही था। उनके पिता चाहते थे कि उनका लाड़ला पढक़र लिखकर बड़ा अफसर बने लेकिन युधवीर क्रिकेट को अपना पहला प्यार माना है।
अपने पिता धर्मवीर सिंह चरक के राजी नहीं होने के बावजूद पांच बहनों के बीच इकलौते भाई युधवीर सिंह चरक ने अपने सपनों को उड़ान देने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया।
बहनों के सपोर्ट से आखिर उनके पिता भी मान गए और फिर एक नए सपने को पूरा करने में युधवीर सिंह चरक लग गए। क्रिकेट के लिए उन्होंने अकादमी में दाखिला लिया। उन्होंने घंटों धूप में पसीना बहाया। युधवीर चरक 140 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। युधवीर की गेंदों की रफ्तार देखते ही बनती है।
घरेलू मैचों से की शुरुआत
उन्होंने जम्मू के लिए घरेलू मैचों की शुरुआत की। वे जम्मू में अंडर-19 मैच खेल चुके हैं। इसके बाद अंडर-23 में खेलने का मौका मिला। इसके बाद हैदराबाद गए जहां उनके करियर को उड़ान मिली। वहां हैदराबाद की अंडर 23 टीम में खेलने का मौका मिला।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए हैदराबाद की टीम में चयनयुधवीर ने 12 नवम्बर 2019 को चंडीगढ़ के खिलाफ अपना डेब्यू टी-20 मैच खेला। उन्होंने पहले ही मैच में दो विकेट चटकाये लेकिन एक बार फिर उनकी गेंदों की रफ्तार की चर्चा भी खूब हुई। इसके बाद पंजाब के खिलाफ रणजी मैच में डूब्यू 17 दिसंबर 2019 को पंजाब के खिलाफ डेब्यू किया था। घरेलू मैचों में युधवीर शानदार गेंदबाजी कर रहे थे।
आईपीएल में हुआ चयन
युधवीर चरक ने अपनी स्पीड और घातक गेंदबाजी से क्रिकेट दिग्गजों को काफी प्रभावित किया था। इसका नतीजा ये हुआ कि आईपीएल 2021 की नीलामी में अब तक की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने इन्हें इनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीद लिया।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार अपने चयन पर युधवीर चरक अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं जानता था कि आखिरी नाम हमारा ही पुकारा जाएगा। और अगर मेरा नाम नहीं भी पुकारा जाता है तो भी ठीक है। हम और हमारा परिवार आँखे जमाये टीवी के सामने बैठे थे।
ऑक्सन के दौरान जब जैक सर (पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान) ने मेरा नाम पुकारा. तो मेरी आँखों से आंसू निकल पड़े थे। मैं अपनी फिलिंग को बयां नहीं कर सकता. मेरे लिए अविश्वसनीय था। मुंबई इंडियंस के लिए चयन होना मेरे और मेरे राज्य जम्मू कश्मीर के लिए बहुत बड़ी बात थी। मेरे साथियों को हमसे बहुत उम्मीद थी कि मैं मैच खेलूँगा और अपने राज्य का नाम रोशन करूंगा।”