जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को होने में अभी थोड़ा वक्त हो लेकिन वहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। दरअसल वहां पर कांग्रेस की सरकार थी और कमलनाथ ने कुछ दिन तक सरकार चलायी भी लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत ने कांग्रेस सरकार वहां से चली गई और शिवराज फिर से सीएम बन गए है।
अब एक बार फिर विधान सभा चुनाव करीब आता देखकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर जुब़ानी जंग तेज हो गई है। विधान सभा चुनाव में अपना दबदबा कायम करने के लिए अभी से माहौल तैयार किया जा रहा है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के जनसंख्या वाले बयान पर घमासान मच गया है।
अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनपर जमकर हमला बोला है। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस का स्वरूप बार-बार सामने आ ही जाता है। उन्होंने ट्वीट किया, कि दिग्विजय सिंह जी, आप कितना भी छिपा लें, लेकिन धर्म के नाम पर भय का माहौल बनाने व तुष्टिकरण करने वाली कांग्रेस का बार-बार स्वरूप सामने आ ही जाता है।
मध्यप्रदेश की जनता आपके सनातन धर्म का अपमान व देश-विरोधी विचारों को अच्छे से समझती है। आपको जनता द्वारा इसका जवाब मिल जाएगा। अब आपको ये बताना चाहेंगे कि दिग्विजय सिंह ने आखिर क्या कहा था। दरअसल दिग्विजय सिंह ने कहा, कि बीजेपी और संघ ये दुष्प्रचार करते हैं कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। मैं प्रमाणिकता के साथ साबित कर सकता हूं कि हिंदुओं की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जनगणना को लेकर हमारा स्टैंड साफ है. जनगणना ओबीसी आधारित होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, कि बीजेपी और संघ जो प्रचार कर रही है कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, यह गलत और सरासर झूठ है।
हिंदुओं की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। इसे मैं प्रमाणित भी कर सकता हूं। बता दें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए माहौल तैयार कर रहे हैं और उम्मीद है कि कांग्रेस फिर से सत्ता हासिल करेंगी।