Friday - 1 November 2024 - 9:03 PM

लखनऊ जायंट्स : 16 करोड़ का ये खिलाड़ी IPL 2023 में काट रहा है गदर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच पूरे देश में देखा जा सकता है। चौके-छक्के के इस खेल में कौन खिलाड़ी कब किस पर भारी पड़ जाये ये किसी को नहीं पता है। एक ओवर में पांच छक्के लग जाये तो भी हैरानी की बात नहीं होती है क्योंकि फटाफट क्रिकेट में कुछ भी संभव है।

इस आईपीएल में दस टीमें अपना दम-खम दिखा रही है लेकिन नई टीम लखनऊ जायंट्स की टीम अच्छी टीमों को जोरदार तरीके से टक्कर दे रही है। अभी तक खेले गए चार मैचों में लखनऊ जायंट्स ने कुल तीन मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।

लखनऊ की टीम इस बार पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उसके तीन ऐसे खिलाड़ी जो आईपीएल के इस फॉर्मेट में गदर काट रहे हैं। मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन इस वक्त अपनी प्रचंड फॉर्म में है।

दोनों ही खिलाड़ी चौके और छक्के ऐसे मार रहे हैं जैसे मानों उनका बाय हाथ का खेल है जबकि गेंदबाजी में मॉर्क वुड इस वक्त अपनी पेस और स्विंग से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को एक पल में तहस नहस करते हुए नजर आ रहे हैं।

PHOTO @BCCI

ये तीन विदेशी विपक्षी टीम पर अकेले भारी पड़ रहे हैं। ऐसे में पहली बार लखनऊ की टीम आईपीएल के खिताब जीतने की मजबूत दावेदार लग रही है। निकोलस पूरन को लखनऊ जायंट्स ने अपनी टीम में रखने के लिए 16 करोड़ रुपये खर्च किये हैं। ये रकम कोई मामूली रकम नहीं है।

इसके पीछे रोचक बात ये हैं कि लखनऊ के पास नीलामी के लिए महज 23.35 करोड़ रुपये मौजूद थे लेकिन टीम प्रबंधन न े16 करोड़ रुपये में निकोलस पूरन को खरीद डाला। यानी 70 प्रतिशत हिस्सा केवल एक खिलाड़ी को खऱीदने पर ख़र्च कर दिया था। हालांकि निकोलस पूरन ने अभी तक निराश नहीं किया है।

मैदान पर वो तूफानी खेल दिखाकर अपने ऊपर लगाये गए पैसों को सही साबित कर रहे हैं। पूरन ने सोमवार को बेंगलुरु में वो कर दिखाया जो उनसे उम्मीद लगायी जा रही थी। पूरन जब बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तब लखनऊ को मैच जीतने के लिए 56 गेंदो में 114 रनों की ज़रुरत थी।

पूरन ने आधे घंटे में मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने 19 गेंदों में चार चौके और सात छक्कों के साथ 69 रनों की पारी खेलकर सबको हतप्रभ कर दिया। इस सीजऩ में पूरन ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जोरदार खेल दिखाते हुए 21 गेंदों में 36 रन रन की तेज पारी खेली जबबक चेन्नई के विरुद्ध पूरन ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए। हालांकि उस मैच को जीतने से लखनऊ चूक गया था।

हैदराबाद के खिलाफ 11 रन बनाकर टीम को मैच जिता दिया और बेंगलौर के खिलाफ उनकी पारी को शायद ही कोई भूल पाये। इससे पहले साल 2017 में पूरन मुंबई इंडियन्स का हिस्सा रहे थे जबकि साल 2018 में वो अनसोल्ड रहे थे।

वहीं 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने 4.2 करोड रुपये ख़र्च लेकिन उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। 2020 में पूरन ने 170 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए।

हालांकि इसके अगले सीजन में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। पिछले सीजऩ में पूरन सनरायजर्स हैदराबाद के लिए खेले। हैदराबाद ने उनके लिए नीलामी में 10.75 करोड रुपये ख़र्च कर दिए थे। इसके बाद हैदराबाद ने उन्हें रिलीज़ करने का निर्णय लिया. इसके बाद ही लखनऊ की टीम ने उन्हें खऱीदा लेकिन लखनऊ के तरफ खेलते हुए मौजूदा सीजन में उनकी धमक देखने को मिल रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com