जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस लगातार मुश्किलों में लग रही है। दरअसल उनके अपने कुनबे रार देखने को मिल रही है।
बड़े-बड़े कांग्रेसी नेता हाथ का साथ छोडक़ल कमल का फूल अपना रहे हैं। इतना ही नहीं जो भी नेता कांग्रेस को छोड़ता उसको बाद में खूब कोसता है।
इसके आलावा राहुल गांधी भी उनके निशाने पर रहते हैं। कांग्रेस की गुटबाजी की वजह से मध्यप्रदेश और पंजाब व कर्नाट्रका में उसकी सरकार चली गई।
पंजाब में चुनाव से पहले वहां पर खूब समासान देखने को मिला। चुनाव से ठीक पहले नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह में ऐसी जंग छिड़ी कि वहां से कांग्रेस का बोरिया बिस्तर बंध गया।
अब ऐसा ही कुछ राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है। सचिन पायलट अपनी सरकार के खिलाफ होते हुए नजर आ रहा है।
ये बात सच है कि सचिन पायलट और सूबे के मुखिया और कांग्रेस के दिग्गजों में शुमार अशोक गहलोत के रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं। इसकी वजह से कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि वहां पर चुनाव जल्द होने वाले हैं।
अभी तक दोनों नेताओं के बीच जुब़ानी जंग देखने को मिल रही है लेकिन अब खुलेआम आर-पार की लड़ाई देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज अनशन पर बैठेंग। उनके अनशन पर बैठने से पहले एक तस्वीर काफी चर्चा में है और ये तस्वीर शहीद स्मारक पर लगे टेंट की है। दरअसल, अनशन स्थल पर एक बड़ा होर्डिंग लगाया गया है जिस पर लिखा है, ‘वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध अनशन।.’ इस होर्डिंग में महात्मा गांधी की तस्वीर और महात्मा ज्योतिबा फूले की तस्वीर है।
अनशन स्थल पर पायलट के समर्थक भी पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर ने कांग्रेस की नींद उड़ाकर रख दी है। दिल्ली में बैठे बड़े नेता चाहते हैैं कि जल्द से जल्द इन दोनों की रार को खत्म किया जाये नहीं तो इसकी भारी कीमत कांग्रेस को चुकानी पड़ सकती है।