जुबिली न्यूज डेस्क
बसपा चीफ मायावती ने बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर पद के चुनाव के लिए टिकट देने से साफ इनकार कर दिया है। मायावती ने कहा है कि अतीक अहमद की पत्नी क्या उसके परिवार के किसी भी सदस्य को बसपा नगर निकाय चुनाव का टिकट नहीं देगी।
बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग
मायावती ने राज्य में नगर निकाय चुनावों की घोषणा का स्वागत किया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने EVM का जिक्र किए बिना बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग कर दी है। इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद की पत्नी का टिकट काटने का भी ऐलान किया।
मायावती ने कहा कि बीएसपी न तो अतीक की पत्नी और न ही उनके परिवार को किसी अन्य को अपना उम्मीदवार बनाएगी। मायावती ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि प्रयागराज में पिछले दिनों उमेश पाल की हत्या को लेकर मीडिया के जरिए जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं या आए हैं और इस घटना में खासकर अतीक की पत्नी का नाम आते ही व उसके फरार होने पर स्थिति बदल गई है। ऐसी स्थिति में अब हमारी पार्टी न तो अतीक की पत्नी को और न ही उनके परिवार के अन्य किसी सदस्य को वहां मेयर का टिकट देगी।
हमारी पार्टी कानून का पूरा-पूरा पालन करती है
मायावती ने कहा कि गरीबों दलितों व पिछड़ो के साथ अन्याय जो अब तक होता आ रहा है वो किसी से छुपा नहीं है,मायावती ने यह भी कहा कि अगर सही ढंग से चुनाव कराए जाएंगे तो इसके नतीजे बेहतर आएंगे। बीएसपी अतीक और उसके परिवार को मेयर का टिकट नहीं देगी। साथ ही उन्होने कहा कि अतीक की पत्नी पार्टी में रहेगी या नहीं रहेंगे इसका फैसला असके अरेस्ट होने पर होगा। हमारी पार्टी कानून का पूरा-पूरा पालन करती है।
ये भी पढ़ें-फ्लाइट में यात्री ने केबिन क्रू से की मारपीट, जानें फिर क्या हुआ