जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। काफी दिनों से कोरोना कमजोर पड़ रहा था लेकिन एक बार फिर उसने रफ्तार पकडऩी शुरू कर दी है।
भारत में कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है। लोगों में एक बार फिर डर और खौफ की स्थिति बन गई है। सरकार भी टेंशन में है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कह रही है। ताजा आंकड़ों पर गौर करे तो एक दिन में 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इस दौरान 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है जबकि देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 32,814 हो गई है। यह कुल संक्रमण का 0.07 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 4,47,56,616 हो गई है।
वहीं रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हो गई है। इसके एक दिन पहले यानी शनिवार को एक दिन में 6,155 नए मामले सामने आए थे। कल एक्टिव केस की संख्या 31,194 थी।
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हो गई है। देश के तीन राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना तेजी से अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। उनमें हरियाणा, केरल और पुडुचेरी जैसे में कोरोना की जड़े मजबूत होती देख सरकार ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है।
इन राज्यों में एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क रहे नहीं तो गम्भीर परिणाम भुकतना पड़ सकता है। केरल ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए भी मास्क लगाने के लिए कहा गया है।
पुडुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। तीनों राज्यों की सरकार एलर्ट पर है और जरूरी कदम उठा रही है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को बताया कि राज्य में 1,801 ताजा मामले दर्ज किए गए।