जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वो शिक्षक जो राष्ट्रीय या राजकीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं, उनके लिए योगी सरकार एक बेहद शानदार कदम उठाने जा रही है।
दरअसल इन लोगों को योगी सरकार स्मार्ट कार्ड के माध्यम से यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ देने की तैयारी में है।
इसको लेकर शिक्षा निदेशक, बेसिक एवं माध्यमिक ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों व डीआईएसओ को इस संबंध में पत्र लिखकर ऐसे सभी पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों की डिटेल एक हफ्ते तक देने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि इसकी पहल परिवहन विभाग की ओर से की गई है।
माना जा रहा है कि बहुत जल्द शिक्षा विभाग की ओर से परिवहन विभाग को पूरा डेटा उपलब्ध कर सकती है। इसके बाद लाभार्थी शिक्षक खुद अप्लाई कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कूपन आधारित यात्रा 4000 किमी प्रति वर्ष की सीमा तक निर्धारित की गई है।