जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से पराजित करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जीत से अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।
अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर खेलते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन बड़ा स्कोर बनाकर मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहले ही पहुंचा दिया था। इसके जवाब में दिल्ली 143 रन पर लुढक़ाते हुए अंक तालिका में अपना खाता भी खोल लिया।
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट खोकर 193 रन का बड़ा स्कोर बनाया है।
सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 73 रनों तेज पारी खेलकर मेहमान दिल्ली की टीम के गेंदबाजों पर अच्छा खासा दबाव बना डाला।
इस दौरान उन्होंने 2 चौके तो 7 छक्के जड़े। वहीं स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए। इसके आलावा आयूष बडोनी ने 7 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 18 रन की तेज पारी खेली।
दिल्ली के लिए खलील अहमद ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाये जबकि चेतन सकारिया को भी 2 तो अक्षर पटेल व कुलदीप यादव को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।
दिल्ली की टीम को ऋ षभ पंत की अनुपस्थिति में खिताब की संभावनाओं को करारा झटका लगा है लेकिन उनके पास कप्तान के तौर पर डेविड वार्नर भी किसी से कम नहीं है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान ), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन , आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर (कप्तान ), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, रिले रोसौव, सरफराज खान , रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार