MLC के पद पर मनोनयन के लिये मुख्यमंत्री ने राजभवन को सूची भेजी
जिन लोगो के नाम शामिल किये गये हैं उनमें
पूर्व नौकरशाह और मोदी के करीबी नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्रा,
अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के VC तारिक़ मंसूर
ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष रहें रजनीकांत माहेश्वरी,
अम्बेडकरसभा के अध्यक्ष, लालजी प्रसाद निर्मल (दलित)
पूर्वांचल के रामसुभग राजभर व हंसराज विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं ।