जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी की भले ही लोकसभा से सदस्यता चली गई हो लेकिन कांग्रेस पार्टी हार नहीं मानने वाली है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी नौ अप्रैल को कर्नाटक के कोलार से पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन ‘सत्यमेव जयते’ आंदोलन करने की तैयारी में है।
हालांकि पहले ये पांच अप्रैल को होने वाली थी लेकिन अब कांग्रेस ने तय किया है कि वो नौ अप्रैल को मोदी सरकार के खिलाफ एक नया आंदोलन करेंगी। दरअसल इसी दिन पीएम मोदी भी पहुंचने वाले हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग-कार्यक्रमों के लिए राज्य में पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी भी इसी दिन कर्नाटक पहुंच रहे हैं।
स्थानीय मीडिया की माने तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सत्यमेव जयते कार्यक्रम टालकर 9 अप्रैल को कर दिया गया है. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोजेक्ट टाइगर के लिए गोल्डन जुबली सेलीब्रेशन को लॉन्च करने के लिए मैसूर में मौजूद रहेंगे। कर्नाटक में विधान सभा चुनाव दस मई को होने हैं ,ऐसे में दोनों नेताओं के लिए ये दौरा काफी अहम है।
इस आंदोलन में कांग्रेस के बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है। डी के शिवकुमार ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और अन्य नेताओं की मौजूदगी में राहुल कोलार की धरती से बदलाव का संदेश देंगे। बता दें कि राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही थी। मोदी सरनेम (उपनाम) को लेकर उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस में सूरत कोर्ट से उनका बड़ा झटका लगा है और दो साल की सजा सुनाई थी।
वहीं इस पूरे मामले पर लोकसभा सचिवालय ने भी बड़ा कदम उठाया था और उनको बड़ा झटका दिया था। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता को रद्द कर दी गई थी। इसके बाद उनको घर करने के लिए भी कहा गया था। इसके बावजूद राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। सरकार को बार-बार आइना दिखाने का काम कर रहे हैं। बता दें कि कर्नाटक में विधान सभा चुनाव होना है। इसको लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है।