जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ गई हैं. पोर्न स्टार केस में ज्यूरी ने जांच के बाद आपराधिक केस चलाने को मंजूरी दे दी है जिसके बाद अब ट्रंप को सरेंडर करना पड़ सकता है. अगर सरेंडर नहीं करेंगे तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
न्यूयॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने गुरुवार 30 मार्च को डोनाल्ड ट्रंप को उनके 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान एक पोर्न स्टार को पैसे देने के लिए दोषी ठहराया गया. इसके बाद वो आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए. अगर ट्रंप गिरफ्तार होते हैं तो गिरफ्तार होने वाले वो अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति होंगे.
एक लाख तीस हजार डॉलर के भुगतान
ये पूरा मामला 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख तीस हजार डॉलर के भुगतान की जांच से जुड़ा है. जिसमें ट्रंप को आरोपी माना गया है. हालांकि आरोपों को सार्वजनिक नहीं किया गया है. ग्रांड ज्यूरी की जांच में पाया गया है कि 2016 में पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने मीडिया के सामने खुलासा किया था कि 2006 में ट्रंप और उनके बीच अफेयर था. इसकी भनक लगने पर ट्रंप टीम के वकील ने स्ट्रॉर्मी को चुप रहने के लिए एक लाख तीस हजार डॉलर का भुगतान किया.
वकील ने ये रकम गुपचुप तरीके से स्ट्रॉर्मी को दी
स्ट्रॉर्मी को पैसों का भुगतान गैरकानूनी नहीं था लेकिन जिस तरीके से भुगतान हुआ. उसे गैरकानूनी माना गया क्योंकि ट्रंप के वकील ने ये रकम गुपचुप तरीके से स्ट्रॉर्मी को दी थी. आरोप है कि इस पेमेंट को गलत तरीके से पेश किया गया. ऐसे दिखाया गया जैसे ट्रंप की एक कंपनी ने भुगतान एक वकील को किया.
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप के वकील की ओर से इसी लेनदेन को अपराध माना गया है जिसकी जांच ट्रंप के राष्ट्रपति रहते शुरू हो गई थी. इस मुकदमे को अमेरिका में चुनाव कानूनों के उल्लंघन के तौर पर भी देखा जा रहा है. जबकि ट्रंप इसे अपने खिलाफ बड़ी राजनीतिक साजिश बता रहे हैं.
क्या ये गै़र क़ानूनी था?
क़ानूनी तौर पर यह भुगतान अवैध नहीं था. लेकिन जब ट्रंप ने कोहेन को भुगतान किया तो उसे लीगल फ़ीस के रूप में दर्ज किया.न्यूयार्क प्रशासन के वकीलों के मुताबिक़, यह ट्रंप की ओर से अपने दस्तावेज़ों के साथ हेरफेर करने का मामला है जो कि न्यूयॉर्क में एक आपराधिक कृत्य है.
ये भी पढ़ें-IAS के दादा-दादी ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में बताई वजह
सरकारी वकील इस मामले में ट्रंप पर चुनाव से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप भी लगा सकते हैं, क्योंकि ट्रंप की ओर से स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए भुगतान को छिपाने की कोशिश इसलिए की गयी थी ताकि वह मतदाताओं से अपने और स्टॉर्मी डेनियल्स के बीच रिश्ते को छिपा सकें.
पहले भी तीन आरोप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने भव्य जूरी के सामने साल 2019 में गवाही दे चुके है. उन्होंने बताया था कि ट्रंप की ओर से डेनियल्स को पैसों का भुगतान किया था, जिसे बाद में चुनावी प्रचार के खर्च में दिखा दिया गया था. वहीं डोनाल्ड ट्रंप पर पहले से भी तीन और आरोपों के तहत जांच चल रही हैं. पैसों के भुगतान को लेकर उनकी पहली जांच है, जिसका फैसला होने वाला है.
क्या बोले डोनल्ड ट्रंप और उनके वकील
ये ख़बर आने के बाद डोनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क ट्रुथ सोशल पर मैनहटन के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ख़िलाफ़ बयान जारी किया है. उन्होंने प्रॉसीक्यूटर को ‘बेशर्म’ बताते हुए उन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ‘जो बाइडन के काले कारनामों’ को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
ट्रंप ने अपने ख़िलाफ़ न्यू यॉर्क में जारी जांचों को उनके विपक्षियों की ओर से ‘पॉलिटिकल विचहंट’ यानी राजनीतिक रूप से नुक़सान पहुंचाने वाली कार्रवाई क़रार दिया है.
उन्होंने कहा, “डेमोक्रेटिक पार्टी पर ‘ट्रंप को पकड़ने’ की धुन चढ़ी हुई है जिसके लिए उन्होंने झूठ बोलने से लेकर धोखाधड़ी और चोरी करने जैसे काम किए हैं. लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया है जिसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था. उन्होंने सरेआम चुनाव में हस्तक्षेप करते हुए एक पूरी तरह से बेगुनाह शख़्स पर आरोप लगाने की प्रक्रिया शुरू की है.”
डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य एल्विन ब्रैग इस समय न्यू यॉर्क के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी हैं. उन्होंने ट्रंप के ख़िलाफ़ राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने से इनकार किया है.इस महीने की शुरुआत में उन्होंने ट्वीट करके बताया था, “हम अपने न्यायिक क्षेत्र में तथ्यों, क़ानून और सबूतों के आधार पर मामलों का आकलन करते हैं.”ट्रंप की वकील ने एक बयान में कहा है, “उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है. हम पुरज़ोर तरीके से इस राजनीतिक कार्रवाई के ख़िलाफ़ अदालत में संघर्ष करेंगे.”
ये भी पढ़ें-एक अप्रैल से बदल जाएगी कई अहम चीज़े, जानें आपके जेब पर क्या होगा असर