सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और बेहतरीन फील्डर जोंटी रोड्स इन दिनों काफी चर्चा में है। दरअसल जोंटी रोड्स इन दिनों नवाबों की नगरी लखनऊ की सडक़ों पर तेज रफ्तार से बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ में पहली बार आईपीएल के मुकाबले कल से शुरू हो रहे हैं।
लखनऊ की टीम के लिए इकाना स्टेडियम घरेलू मैदान है। ऐसे में जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच के तौर पर लखनऊ की टीम से जुड़े हुए। अपने दौर के सर्वश्रेष्ठï फील्डरों में एक जोंटी रोड्स क्रिकेट के मैदान के आलावा दूसरी चीजों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
उनका भारत प्रेम किसी से छुपा नहीं है। जोंटी का भारत से लगाव का अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लग सकते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है।
विश्व क्रिकेट में फील्डिंग को ग्लैमरस बनाने के लिए जोंटी रोड्स को याद किया जाता है। क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी में उन्होंने हाथ अजमाया है। बहुत कम लोगों को पता है कि 1992 में रोड्स दक्षिण अफ्रीका की ओलिंपिक हॉकी टीम का हिस्सा थे। लेकिन टीम ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी।
रोड्स का भारत में अक्सर छुट्टियां मानाने आते हैं। उनकी बेटी का जन्म मुंबई के एक अस्पताल में हुआ था। रोड्स की बेटी का नाम इंडिया जेनी रोड्स है। 1992 में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट में वापसी के बाद दुनिया जिस खिलाड़ी की फील्डिंग को देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई थी वो कोई और नहीं थे बल्कि जोंटी रोड्स थे। जोंटी रोड्स इन दिनों लखनऊ की सडक़ों पर हरी रॉयल एनफील्ड चलाते नजर आ रहे हैं।
हालांकि गॉगल्स और हेलमेट की वजह से उनको कोई पहचान नहीं पा रहा है। जहां एक ओर पूरी टीम बस से होटल और मैदान जा रही है तो दूसरी ओर जोंटी रोड्स इकाना स्टेडियम बस के बजाये रॉयल एनफील्ड से ही स्टेडियम पहुंचते हैं।
इस दौरान लोग उनको पहचान नहीं पा रहे हैं लेकिन जब लोगों को पता चलता है कि ये कोई और नहीं बल्कि दुनिया का सर्वश्रेष्टï फील्डर जोंटी रोड्स है तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने से भी नहीं चूकते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि जब भी किसी मौके पर भारत आते हैं तो रॉयल एनफील्ड से हर जगह घूमने आते-जाते रहते हैं।
जॉन्टी का जुनून कोई नया नहीं है और रॉयल एनफील्ड 350 और हंटर 350 उनके पसंदीदा बाइक रही है। उन्होंने अपने बाइक प्रेम के बारे में खुलकर बात की है।
Since my first #IPL, I have always been a massive fan of the @royalenfield #classic, just ask @sidlal , he has the picture to prove it! However, rode the #Hunter350 back from practice at #EkanaStadium last night, and today, am torn between the 2 #MakeInIndia #2wheelerlove pic.twitter.com/tvA47I0XKZ
— Jonty Rhodes (@JontyRhodes8) March 23, 2023
हाल में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे पहले #IPL के बाद से, मैं हमेशा इसका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं @royalenfield #क्लासिक,
रोड्स पर एक नजर
- 27 जुलाई 1969 को नटाल में जन्मे रोड्स ने अपने करियर में 245 वनडे मैचों में 35.12 के औसत से 5935 रन बनाए है।
- इस दौरान उन्होंने दो शतक 33 अर्धशतक लगाये है।
- वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करे तो े 52 टेस्ट मैचों में 35.17 के औसत से 2532 रन बनाए है।
इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और 17 अर्धशतक लगाये हैं।