- पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज
लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच सलमान अहमद (42 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से गोयल क्रिकेट अकादमी ने पदम् विभूषण कल्याण सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट सीरीज में एवी इलेवन को 128 रन के बड़े अंतर से मात दी.
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर गोयल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 228 रन का स्कोर बनाया.
शिवम यादव (63 रन, 50 गेंद, 11 चौके) व सलमान अहमद (42 रन, 63 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 119 रन की शतकीय साझेदारी की. ओमकार सिंह ने 45 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.
एवी इलेवन से हर्ष पाल ने 4, असलम अंसारी ने 3 व हिमांशु पाण्डेय ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में एवी इलेवन की टीम 22.2 ओवर में 100 रन ही बना सकी और जीत से 128 रन दूर रह गयी.
टीम से मोहिब (19), हर्षवर्धन प्रताप सिंह (31) व हिमांशु पाण्डेय (26) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके. गोयल क्रिकेट अकादमी से अंकित कुमार व सलमान अहमद ने 3-3 जबकि मोहम्मद हाशिम ने 2 विकेट हासिल किये.