जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते दिखाई दे रहे हैं।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो एक दिन में 3016 नए मामले दर्ज हुए है। वहीं, कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 13,509 हो गई है. इस दौरान कोरोना की वजह 6 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।
महाराष्ट्र में 3, दिल्ली 2 और हिमाचल प्रदेश में 1 की बीते 24 घंटे में वायरस के कारण मौत हुई. कोरोना वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने एक्शन लेते हुए आपात बैठक भी बुलाई है।
आकड़ो पर एक नज़र
- भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 20 लाख
- 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी
- अगले साल 2021 के जून महीने में कोरोना के मामलों का ये आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया था
- 25 जनवरी 2022 को संक्रमण के कुल केस 4 करोड़ से ज्यादा हो गए थे
यह इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस है, जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसमें तेज बुखार, तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम फेफड़े जाम होने की समस्या होती है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो डॉक्टर से संपर्क कीजिए।कुल मिलाकर लोगों को अब एलर्ट होना होगा नहीं तो स्थिति खराब होते हुए देर नहीं लगेंगी।