- प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। महेंद्र प्रताप शुक्ला (51) के अर्धशतक के बाद मैन ऑफ़ द मैच कृष्णा त्रिपाठी (3 विकेट) की गेंदबाजी से ब्लेज़ विलो क्रिकेट क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शैला देवी स्पोर्ट्स क्लब को 55 रन से मात दी.
आरबीटी स्टेडियम पर ब्लेज़ विलो क्रिकेट क्लब ने 35.3 ओवर में 167 रन बनाये. महेंद्र प्रताप शुक्ला ने 46 गेंदों पर 4 चौके व 3 छक्के से 51 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. आर्यन यादव ने 26, रतनदीप ने 25 व शशि यादव ने 20 रन की पारी खेली. शैला देवी स्पोर्ट्स क्लब से प्रिंस चौधरी ने 8 ओवर में 3 मैडन के साथ 13 रन देकर 5 विकेट हासिल किये. नमन मिश्र व कुमार अभिनव को 2-2 विकेट मिले.
जवाब में शैला देवी स्पोर्ट्स क्लब की टीम 37 ओवर में 112 रन ही बना सकी. कुमार अभिनव ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये. ब्लेज़ विलो क्रिकेट क्लब से कृष्णा त्रिपाठी ने 3 जबकि आदर्श कुमार सिंह व विशाल चौहान ने 2-2 विकेट हासिल किये.